Mysterious Paradise | General Knowledge

Hunza Valley in Pakistan: ऐसी जगह जहां 80 साल तक जवान रहती हैं महिलाएं

हमारा पड़ोसी देश तो अक्सर सुर्खियों में रहता ही है पर आपने यहां की एक जगह के बारे में रोचक बात कभी नहीं जानी होगी। पाकिस्तान से जुड़ीं बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनके बारे में दुनिया कम जानती है. हम बात कर रहे हैं हुंजा वैली की. हालांकि इसे पाकिस्तान का स्वर्ग भी कहा जाता है लेकिन आखिर ऐसा क्यों ?

Hunza Valley in Pakistan

दरअसल यहां की महिलाओं को दुनिया की बेहद खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है और हैरानी की बात तो ये है कि ये महिलाएं 80 साल की होने तक भी भी जवान ही दिखती हैं. कहा ये भी जाता है कि यहां की स्त्रियां 60 साल की उम्र तक मां बन सकती हैं.

Hunza Valley in Pakistan: A place where women remain young for 80 years

कहां पर है हुंजा वैली?

ये वैली पाकिस्तान में पड़ने वाले कश्मीर में है. दिल्ली से इसकी दूरी करीब 800 किलोमीटर के आसपास पड़ती है. इस जगह का नाम फोर्ब्स मैगजीन ने 2019 के सबसे कूलेस्ट प्लेस टू विजिट की लिस्ट में शामिल भी किया था. कहते हैं कि यहां लोग 100 साल से ज्यादा जीते हैं. ये जगह तब ज्यादा चर्चा में आई जब 1984 में एक महिला को ब्रिटेन ने ये वीजा देने से मना कर दिया क्योंकि उनकी पैदाइश 1832 की थी.

Hunza Valley in Pakistan: A place where women remain young for 80 years

हुंजा वैली को क्यों कहते हैं ब्लू जोन ?

ब्लू जोन ऐसे इलाकों को कहा जाता है जहां लोग आम दुनिया में रहने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा जिंदा रहते हैं. इन लोगों की लाइफस्टाइल काफी अलग होती है. वो सादा खाना खाते हैं, खूब शारीरिक मेहनत करते हैं और ये लोग ड्राइ फ्रूट्स का सेवन भी खूब करते हैं

यह भी पढ़ें – पिता ने सचिन और द्रविड़ पर रखा नाम ‘रचिन’, जिसने वर्ल्ड कप में उड़ाया इंग्लैंड का धुंआ

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।