Israel philistine War : जब से हमास ने इजरायल पर हमला किया है तब से ही इजरायल भी हमास पर लगातार बम बरसा रहा है। यहीं कारण है कि गाजा पट्टी सिर्फ धमाकों और धुएं से भरी हुई है। इन हमलों में हमास के 475 रॉकेट सिस्टम और 73 कमांड सेंटर भी ध्वस्त हो गए है। इस दौरान इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने इजरायल की सीमा पर घुसे 1500 हमास के आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
1500 शव है बिखरे पड़े
इजरायली टीवी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि इजरायल के (Israel philistine War) क्षेत्र में हमास के 1500 आतंकियों के शव बिखरे पड़े हुए है। इसके साथ ही इजरायल के रक्षा बलों ने अनुमान लगाया है कि सेना ने इजरायल की सीमा में घुसपैठ कर रहे हमास के आतंकियों और मुस्लिम बंदूकधारी जिहादियों को मौत के घाट उतार दिया है।
מטוסי קרב וכלי שיט של צה”ל תקפו בשעות האחרונות מטרות רבות של ארגוני הטרור ברחבי הרצועה.
עשרות מטוסי קרב תקפו במהלך הלילה מעל ל-200 מטרות ברחבי שכונת רימאל ובחאן יונס>> pic.twitter.com/lIO6Z5tBri
— צבא ההגנה לישראל (@idfonline) October 10, 2023
704 फिलिस्तिनीयों की हुई मौत
हमास के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलिस्तीन की उन इमारातों पर हमला किया है, जिनका इस्तेमाल हमास के आंतकी करते थे। इसके साथ ही इजरायल ने हमास के 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। फिलिस्तीन की सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इजरायली हमले में 704 लोगों की मौत हुई है। इसमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही इजरायली हमले में लगभग 4000 लोग घायल हो चुके है।
तीन ओर से इजरायल ने किया हमला
हमास के हमले में (Israel philistine War) लगभग इजरायल के लगभग 900 नागरिक मारे गए थे। मरने वालों में 11 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने ऐलान किया था कि इस बार वह हमास को ऐसा सबक सिखाएंगे कि उसकी आने वाली पुश्तें भी इस हमले को भूल नहीं पाएंगी। यही कारण है कि इजरायल की सेना ने हमास पर तीन ओर से हमला किया है।
इजरायल को अपनी रक्षा का अधिकार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम इजरायल के साथ है। हम उनका समर्थन करने में कभी भी पीछे नहीं हटेंगे इसके साथ ही इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। जो बाइडेन ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री नेतान्याहू से बात हो गई है और मैंने उनको आश्वसन दिया है कि इस संघर्ष में अमेरिका उनके साथ खड़ा है।
सुनक बोले- वे सिर्फ आंतकी है
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि जिन्होंने भी इजरायल (Israel philistine War) पर हमला किया है न ही वह फ्रीडम फाइटर और न ही चरमपंथी.. वह सिर्फ आतंकवादी है। और उनके साथ वैसा ही सुलूक होना चाहिए जो आतंकवादियों के साथ होना चाहिए। सुनक ने कहा कि इस लड़ाई में वह इजरायल के साथ खड़े है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।