loader

Israel-India Business: इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध से भारत पर क्या पड़ेगा असर, इन 10 भारतीय कंपनियों को हो सकता है भारी नुकसान…

Impact of Israel Palestine War on Indian Companies Israel India Business
Impact of Israel Palestine War on Indian Companies Israel India Business

Israel-India Business: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है। इस हमले में दोनों देशों को भीषण नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि इस युद्ध से भारत को भी नुकसान हो सकता है। दरअसल भारत की कई कंपनियों का इजरायल से सीधा (Indian Companies In Israel) कनेक्शन है। यही कारण है कि इन 10 कंपनियों के शेयर में भी भारी गिरावट देखी जा रही है।

इन कंपनियों का है इजरायल में कारोबार

भारत और इजरायल के बीच राजनीतिक से लेकर व्यापारिक संबध भी अच्छे है। एक ओर जहां 500 से ज्यादा इजरायली कंपनियों का भारत में कारोबार है। ऐसे ही कई भारतीय कंपनियां भी इजरायल में कारोबार कर रही है। कुछ प्रमुख कंपनिोयं की बात करें तो Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) की हाइफा पोर्ट में 70 फीसदी हिस्सेदार है। जंग के कारण अडानी पोर्ट्स शेयर का प्राइस 5.09 फीसदी गिरकर 788.50 रुपये में बंद हुआ।

अगर इजरायल (Israel-India Business) में कारोबार करने वाली दूसरी कंपनी की बात करें तो वो सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharma) है। युद्ध के कारण इस कंपनी के शेयर भी लाल निशान पर जाकर बंद हुए। सन फार्मा के बिजनेस की बात करें, तो इजराइल की दिग्गज दवा कंपनी टैरो फार्मास्युटिकल्स में Sun Pharma बड़ी स्टेकहोल्डर है। फार्मा सेक्टर में अन्य भारतीय कंपनियों का भी इजराइल कनेक्शन है, जिसमें डॉ रेड्डी (Dr Reddy) और ल्यूपिन (Lupin) जैसे नाम शामिल हैं।

आईटी कंपनियों को भी हो सकता है नुकसान

भारत की कई बड़ी आईटी कंपनियों का इजरायल में कारोबार है। जिसमें Tata Group की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और विप्रो (Wipro) जैसी कंपनियां शामिल हैं। टीसीएस के 1000 कर्मचारी इजरायल में काम कर रहे है।

बैंकिंग-ज्वैलरी कंपनियों पर बढ़ सकता है दबाव

भारत के सबसे बडे़ बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की भी इजराइल (Israel-India Business) में मौजूदगी हैं और यहां जारी युद्ध से कारोबार प्रभावित होने की आशंका बढ़ रही है। सोमवार को SBI Share 1.53 फीसदी तक टूट गए थे। इसके अलावा इस जंग से भारत और इजराइल के बीच रत्न व आभूषण के कारोबार से जुड़ी कंपनियों पर असर पड़ सकता है। बता दें दोनों देशों के बीच इस सेक्टर में कुल कारोबार 2022-23 में 2.04 अरब डॉलर रहा था, जबकि 2021-22 में यह 2.8 अरब डॉलर रहा था. इस सेक्टर की बड़ी कंपनी कल्यान ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) पर भी दवाब देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें – Israel philistine War : इजरायल की सीमा में घुसे 1500 आंतकियों को उतारा मौत के घाट, इजरायली मीडिया ने किया दावा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]