Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की छह बोगियां बेपटरी, 4 की मौत
Bihar Train Accident: बिहार में बुधवार देर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रेन की छह बोगियां (Bihar Train Accident) बेपटरी हो गई। जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए और वहीं 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास ये बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार से आ रही थी। उस वक्त ये बड़ा हादसा हो गया। रात से ही दुर्घटनास्थल पर बचाव-राहत कार्य जारी है।
घायलों से भरा पूरा अस्पताल:
बता दें शुरूआती जानकारी में ट्रेन की छह बोगियां बेपटरी होने की जानकारी मिली थी। उस समय लोगों के मरने और घायलों की संख्या का सही पता नहीं चल पाया था। लेकिन फिर जब NDRF-SDRF की टीम ने संयुक्त रूप से बचाव-राहत कार्य शुरू किया तो घायलों की संख्या 100 के पार चली गई। जिन्हे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल यात्रियों को ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हॉस्पिटल में ट्रेन हादसे में घायल हुए यात्रियों का इलाज जारी है।
ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान:
बता दें इस रेल हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार अधिकारीयों से संपर्क कर रहे थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ”जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके तुरंत बाद ट्रैक को ठीक कर लिया जाएगा। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वार रूम संचालित हो रहा है।
Rescue operation will be completed soon. Will start restoration of the track immediately after that.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 11, 2023
तीन ट्रेनों का बदला रूट:
बता दें इस रूट पर चलने वाली तीन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। जबकि दो ट्रेन ट्रैक सही नहीं होने के कारण कैंसिल कर दी गई। यात्रियों के लिए दानापुर से राहत सामग्री लेकर एक ट्रेन बक्सर के लिए रवाना हुई। यहां से दूसरी ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को आगे के सफर के लिए भेजा जायेगा।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।