loader

PM Narendra Modi Fan Shravan Sah: आपने नहीं देखा होगा पीएम मोदी का ऐसा जबरा फैन ! 100 रैलियों में बन चुके हैं हनुमान

PM Narendra Modi Fan Shravan Sah: You might not have seen such a big fan of PM Modi! Hanuman has appeared in 100 rallies

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन (PM Narendra Modi Fan) फॉलोइंग के बारे में तो कौन नहीं जानता। जहां भी वो जाते हैं अपने चाहने वाले बना ही लेते हैं। चाहे भारत हो या विदेश। ऐसे में मोदी जी का एक जबरा फैन (PM Narendra Modi Fan) खूब चर्चा में है। ये फैन बेगूसराय के रहने वाले हैं जिनका नाम है श्रवण साह। श्रवण मोदी जी की ज्यादातर रैली में भगवान हनुमान के भेष में नज़र आते हैं।

कैसे हुए वायरल ?

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने ट्विटर पर इनकी फोटो शेयर की और सेफ्टी कंडोम शब्द का जिक्र किया था। अब ये फोटो खूब वायरल हो रही है.

क्यों बनते हैं भगवान हनुमान ?

श्रवण साह ने हनुमान बनने की कहानी शेयर करते हुए बताया कि इस कहानी की शुरुआत 8 अक्टूबर 2015 से हुई थी. जब बिहार के बेगूसराय में पीएम मोदी की रैली आयोजित की गई थी और उन्हें रैली में जाने से मन कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने की इच्छा को जाहिर करते हुए बताया कि हनुमान जी की प्रतिमा देखकर उन्हें हनुमान बनने का सुझाव आया। तभी से वो मोदी जी की हर रैलियों में हनुमान बनकर जाते हैं ।

एक बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके भगवान श्री राम हैं और वो उनके हनुमान। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2019 को दिल्ली में आयोजित पीएम मोदी की रैलियों में वो शामिल हुए। वहीं पर उनका 50 रैलियों में शामिल होने का सफर पूरा हुआ। ऐसे ही उन्होंने 4 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात में हो रही रैली में हिस्सा लेकर अपना 100 रैली का सफर पूरा किया।

यह भी पढ़ें – P-20 Meeting: G-20 के बाद अब दिल्ली में होगा P-20 का आयोजन, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]