आज के टाइम में हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और वो अपनी डेली लाइफ में तो गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते ही हैं। ऐसे में गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स के लिए बड़ी जरूरी खबर है। दरअसल सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया कि गूगल क्रोम में काफी खामियां हैं। सरकार की सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने कहा कि दुनिया में गूगल क्रोम यूज कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसमें कई खामियां हैं जो यूजर्स के डाटा और सिस्टम पर बुरी तरह से प्रभाव डालते हैं।
CERT-In द्वारा दी गई खामियों की लिस्ट
- CERT-In ने CVE-2023-4863 को भी रखा है जिसके जरिए हैकर्स सॉफ्टवेयर वर्जन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं
- अगर आप Mac और Linux का यूज करते हैं तो 116.0.5845.188 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन
- अगर आप Windows का इस्तेमाल करते हैं तो 116.0.5845.187 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन
- अगर आप Mac और Linux का डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो 117.0.5938.62 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन
- अगर आप विंडोज का डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो 117.0.5938.62/.63 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन
सुरक्षित कैसे रहें ?
खामियों से बचने के लिए CERT-In ने कहा है कि यूजर्स को अपने डाटा को तुरंत सिक्योर करना होगा। सबसे पहले गूगल क्रोम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और यहां से तुरंत ब्राउजर अपडेट करें.
यह भी पढ़ें –Incognito Mode : आखिर कितना सेफ है इनकॉग्निटो मोड, क्या कोई चेक कर सकता है ब्राउजिंग हिस्ट्री…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।