Operation Ajay: पिछले कई दिनों से इजराइल और फलस्तीनी आतंकियों के बीच जंग जारी है। इजराइल और हमास के बीच इस जंग में एक हज़ार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इजराइल (Operation Ajay) की सेना इस दौरान कई आतंकियों को भी ढेर किया। इजराइल के पीएम ने हमास का नक्शा ही बदल डालने की धमकी दी है। इस बीच भारत ने भी अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ इजराइल के समर्थन में खड़े होने की बात कहीं। लेकिन इजराइल और हमास के बीच छिड़ी इस जंग से भारत में भी लोगों की चिंता बनी हुई थी। क्योंकि बड़ी तादाद में भारतीय इजराइल में रहते हैं। सरकार ने अपने देश के लोगों को सही सलामत वतन वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की।
इजरायल से 212 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान:
इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग में भारत के भी काफी लोग इजराइल में फंसे थे। उनकी वतन वापसी के लिए सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया हैं। इसके तहत वहां से लोगों को भारत लाया जा रहा हैं। आपरेशन अजय के तहत 212 भारतीयों को लेकर इजराइल के बेन गुरियन हवाई अडडे से पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। भारत पहुंचने पर इन लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और इन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया।
#OperationAjay gets underway.
212 citizens onboard the flight are enroute New Delhi. pic.twitter.com/fGSAYiXbBA
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 12, 2023
भारतीय की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मंत्री राजीव चंद्रशेखर
बता दें भारत सरकार ने अपने नागिरकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। शुक्रवार को आपरेशन अजय के तहत 212 भारतीयों को लेकर इजराइल से विमान दिल्ली पहुंचा। यहां उनकी अगवानी के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ”हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम हमारे बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी हैं।
18 हजार भारतीय रहते हैं इजराइल:
बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में करीब 18 हजार भारतीय रहते हैं। इनमें से जो भारत आना चाहता हैं उसको भारत सरकार आपरेशन अजय के जरिए वतन वापसी करवा रही हैं। इजरायल से वापस लौट रहे हैं उन्हें कोई किराया नहीं देना पड़ रहा है। सरकार उनकी वापसी का खर्च वहन कर रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।