Israel Hamas War: What is the 'Nakba' which is being discussed amid the war between Israel and Hamas ?

Israel Hamas War: इजरायल हमास की जंग के बीच चर्चा में आने वाला ‘नकबा’ क्या है ?

इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जंग लगातार जारी है। ऐसे में हमे वहां की खूब वीडियो और फोटोज देखने को भी देखने को मिल रही हैं। इजरायल के आदेश के बाद अब तो गाजा के लोगों ने भी दक्षिण की तरफ जाना शुरू कर दिया है। इस बीच ‘नकबा’ शब्द काफी चर्चा में है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ‘नकबा’ क्या है…

What is Nakba ?

दरअसल नकबा (Nakba) अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब ‘विनाश’ होता है। आपको बता दें कि 15 मई दुनियाभर के फिलिस्तीनियों (Palestinian) के लिए साल का सबसे दुख भरा दिन होता है। ये दिन इतिहास के काले अध्याय की याद दिलाता है और इस दिन को नकबा कहा जाता है।

What is Nakba ?

(Israel Hamas War) विस्तार में बताएं तो 14 मई 1948 को इजरायल का गठन हुआ था और उसके अगले ही दिन 7.5 लाख फिलिस्तीनियों को बेघर भी होना पड़ा. इजरायली सेना की कार्रवाइयों से परेशान होकर फिलिस्तीनी अपना घर छोड़कर भाग गए। फिलिस्तीनी लोगों का मानना है कि ये वो दिन था, जब उनसे उनका देश और जमीन छीन कर उन्हें बेघर कर दिया गया। अब गाजा पर इजरायली सेना की कार्रवाई को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने दूसरा नकबा बताया है।

What is Nakba ?

नकबा को याद करने के लिए ‘नकबा के दिन’ की शुरुआत फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात ने 1998 में की थी. तब से लेकर अब तक हर साल दुनियाभर के फलस्तीनी लोग इसे मनाते हैं। उन्होंने जिस साल नकबा के दिन का ऐलान किया, उसी साल इजरायल अपने गठन की 50वीं सालगिरह मना रहा था।

यह भी पढ़ें – Operation Al Aqsa : हमास ने इजरायरल के खिलाफ आखिर क्यों चलाया ऑपरेशन अल अक्सा, मस्जिद ले जुड़ा है मामला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।