World Cup Points Table

World Cup Points Table: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, इंग्लैंड की हालत भी ख़राब

World Cup Points Table: भारत में खेले जा रहे विश्वकप में कई बड़ी टीमों को शुरूआती मैचों में हार झेलनी पड़ रही है। इसमें ख़ासतौर पर गत विजेता इंग्लैंड और सबसे ज्यादा बार विश्वकप (World Cup Points Table) का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम शामिल है। रविवार को खेले गए मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इससे विश्वकप की पॉइंट्स टेबल पर भी काफी असर पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की पॉइंट्स टेबल में हालत सबसे ख़राब बनी हुई है।

World Cup Points Table

ऑस्ट्रेलिया का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन:

ऑस्ट्रेलिया को इस बार विश्वकप में खिताबी दावेदार माना जा रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले दोनों मैचों में करारी हार झेलनी पड़ी है। पहले भारत ने बुरी तरह हराया और उसके बाद अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसका नतीजा ये रहा क़ि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 10वें स्थान पर पहुंच गई है। अफ़ग़ानिस्तान और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीमें भी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है।

World Cup Points Table

इंग्लैंड की टीम भी टॉप-4 से बाहर:

गत विजेता और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल इंग्लैंड की इस विश्वकप में हालत बेहद ख़राब नज़र आ रही है। इंग्लैंड की टीम पहले तीन मैचों में से दो में हार झेल चुकी है। वनडे और टी-20 की चैंपियन टीम इंग्लैंड की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज थे। लेकिन इंग्लैंड टीम को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हार से बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम अब टॉप-4 से बाहर हो चुकी है।

World Cup 2023

भारत और न्यूज़ीलैंड का दबदबा:

अगर पॉइंट्स टेबल की टॉप टीमों की बात करें तो इसमें भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया और कीवी टीम तीन-तीन जीत के साथ पहले और दूसरे स्थान पर बरक़रार है। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने भी दो जीत के साथ तीसरा स्थान बरक़रार रखा है। वहीं चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम बनी हुई है।

यह भी पढ़ें – Pakistani Cricketer: बॉलीवुड हसीना सोनाली बेंद्रे को चाहता था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैप करने का बना लिया था मन…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।