Is Hamas is ready to leave israeli mortgage during Israel Palestine War

Israel Palestine War: हम बंधकों को छोड़ देंगे बस इजरायल बंद करे हमले.., क्या हमास घुटने टेकने को है तैयार ?

Israel Palestine War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इजरायल के लगातार हमलों के कारण हमास कमजोर पड़ रहा है। जी हां हमास ने इजरायल के बंधकों को छोड़ने की रजामंदी जताई है। इसके साथ ही हमास ने ये भी कहा है कि इसके लिए इजरायल को हमले बंद करने होंगे।

ईरान का आया बयान

सूत्रों के मुताबिक ईरान ने दावा किया है कि अगर इजरायल (Israel Palestine War) गाजा हवाई हमले बंद करे दे तो हमास इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। ईरान का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब इजरायली सैनिक पूरे जोरों से हमास के आतंकियों का बुरी तरह से खात्मा करने में जुटी है। बता दें कि मौजूदा समय में इजरायल के सैकड़ों टैंक गाजा के करीब आग के लगातार गोले बरसा रहे है। हमास के आतंकियों में इससे दहशत फैल गई है। अब इसी दहशत की वजह से हमास की तरफ से कहा गया कि वो बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार बस इजरायल हमला करना बंद कर दे।

199 लोगों को बना रखा है बंधक

इजरायली सेना ने पहले बताया गया था कि हमास और अन्य फिलिस्तीनी (Israel Palestine War) आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना कर रखा है। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने सोमवार को बताया था कि बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या बंधकों की इस संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

बंधकों को छिपा कर रखा जा रहा है

गाजा पर शासन करने वाले हमास के आतंकवादियों समूह ने बंधकों को किसी गुप्त स्थान पर छुपा कर रखा है। इन बंधकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि हमास इजरायल की जेल में बंद फिलिस्तीनियों महिलाओं और अन्य लोगों के बदले में बंधकों में से महिलाओं और बच्चों को छोड़ सकता है। फिलहाल अब ईरान ने बयान दिया है कि हमास बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें – Israel Hamas War: इजरायल सेना का हमास पर बड़ा पलटवार, 2300 से अधिक फिलिस्तीनियों की हुई मौत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।