मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Visits Statue Of Unity) ने आज दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया. इस दौरान वह सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा देखकर मंत्रमुग्ध हो गये. प्रतिमा के प्रदर्शनी क्षेत्र में जाकर सरदार साहब ने स्वतंत्रता आंदोलन और भारत के एकीकरण के प्रयासों के बारे में भी जाना और इतिहास को भी करीब से जानने का प्रयास किया।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Visits Statue Of Unity) ने मीडिया से बात की और कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की ये प्रतिमा पूरे देश का गौरव है और मुझे गर्व है कि आज इस महान प्रतिभा को सलाम करने का मौका मिला. अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उत्कृष्ट रखरखाव, सफाई और सुविधाओं की सराहना की और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अधिकारियों को बधाई दी।
इस दौरान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास एवं पर्यटन नियामक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदित अग्रवाल और नर्मदा जिला कलेक्टर श्वेता तेवतिया ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रतीक चिह्न और स्मारिका पुस्तिका भेंट कर कंगना राणावत का स्वागत किया। पूरे दौरे के दौरान डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिन्हा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें – Same Gender Marriage : इन 32 देशों में लीगल है समलैंगिक शादी, 22 साल पहले बना था इस देश में कानून…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।