Paul Van Meekeren Biography

फूड डिलिवरी करने वाला नीदरलैंड का ये बॉलर बन गया विश्वकप में ‘हीरो’, जानिए मीकेरेन की संघर्ष भरी कहानी

Paul Van Meekeren Biography: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्वकप में पिछले तीन दिन में दो बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। क्रिकेट फैंस अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार को पचा ही नहीं पाए थे कि अब नीदरलैंड (Paul Van Meekeren Biography) ने साउथ अफ्रीका को 39 रनों से हराकर दूसरा बड़ा उलटफेर कर दिखाया। नीदरलैंड की इस जीत में पॉल वैन मीकेरेन ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए अहम योगदान दिया। लेकिन इस खिलाड़ी को तीन साल पहले जीवनयापन करने के लिए फूड डिलिवरी का काम करना पड़ा था। लेकिन अपने मेहनत के बल पर आज पूरी दुनिया में पॉल वैन मीकेरेन की वाहवाही हो रही हैं। चलिए जानते हैं इस पॉल वैन मीकेरेन की संघर्ष भरी कहानी….

Paul Van Meekeren Biography

एम्स्टर्डम में हुआ मीकेरेन का जन्म:

बता दें नीदरलैंड के तेज़ गेंदबाज़ पॉल वैन मीकेरेन का जन्म 15 जनवरी 1993 को एम्स्टर्डम में हुआ था। अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर आज उन्हें प्रमुख डच क्रिकेटर के रूप में जाना जाता हैं। अपनी गेंदबाज़ी में लाइन और लेंथ के लिए मीकेरेन काफी मशहूर हैं। वैन मीकेरेन ने आज से करीब 10 साल पहले 2013 में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था। अपने शुरूआती मैच में उन्होंने अफ्रीका के हाशिम अमला का विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थी।

यह भी पढ़ें – Pakistani Cricketer: बॉलीवुड हसीना सोनाली बेंद्रे को चाहता था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैप करने का बना लिया था मन…

कोरोना महामारी में आया संकट:

क्रिकेट खिलाड़ियों को भारत में काफी पैसा मिलता हैं। लेकिन अन्य देशों में उनकी तनखाह बेहद कम होती हैं। उनके क्रिकेट बोर्ड से उन्हें भरपूर पैसा नहीं मिलता हैं। ऐसे में जब कोरोना महामारी आई थी तब नीदरलैंड के खिलाड़ियों पर जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में पॉल वैन मीकेरेन को भी पैसे के लिए फ़ूड डिलिवरी तक करनी पड़ी। हालांकि धीरे-धीरे हालात बदले और क्रिकेट फिर से बहाल हुआ। पॉल वैन मीकेरेन ने भी मैदान पर वापसी दमदार वापसी की।

यह भी पढ़ें – IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, इमाम-उल-हक 36 रन बनाकर लौटे पवेलियन

अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाज़ी:

पॉल वैन मीकेरेन ने मंगलवार को अपनी जबरदस्त गेंदबाज़ी से अफ्रीका का अमंगल कर दिया। अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पॉल वैन मीकेरेन ने 9 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। पॉल वैन मीकेरेन की गेंदबाज़ी के दम पर नीदरलैंड को विश्वकप में 39 रनों से ऐतिहासिक जीत मिली। इसके साथ ही अफ्रीका की जीत का सिलसिला टूट गया।

पॉल वैन मीकेरेन से जुड़ी ये ख़ास बातें…

1. पॉल वैन मीकेरेन का जन्म एम्स्टर्डम में हुआ।
2. मीकेरेन इंग्लिश काउंटी में खेल चुके हैं।
3. मीकेरेन ने 2013 में केन्या के खिलाफ किया था टी20 डेब्यू
4. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति $ 1 मिलियन डॉलर
5. घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी मीकेरेन का महत्वपूर्ण योगदान

यह भी पढ़ें – Urvashi Rautela IPhone: भारत-पाक मैच देखने स्टेडियम पहुंची थी उर्वशी रौतेला, गुम हो गया गोल्ड वाला IPhone

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।