AUS vs PAK

AUS vs PAK: विश्वकप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से दी करारी मात

AUS vs PAK: विश्वकप 2023 में पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान ने अपने लगातार दो मैच गंवा दिए हैं। इससे अब पाकिस्तान की अंतिम चार (AUS vs PAK) में जगह काफी मुश्किल नज़र आ रही हैं। बता दें विश्वकप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई। दोनों टीमें बेंगलुरू के मैदान पर आमने-सामने हुई। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रनों पर ऑलआउट हो गई।

बाबर आजम ने किया निराश:

बता दें ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 368 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक़ ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़ लिए थे। लेकिन इसके बाद उनकी जोड़ी टूट गई अब सारा दारोमदार कप्तान बाबर आज़म पर था। लेकिन आज़म इस बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके चलते पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों पर दबाव आ गया। अंतिम ओवर्स में इफ्तिकार और रिज़वान ने टीम की मैच में वापसी करवाई। लेकिन ज़म्पा की स्पिन के आगे दोनों चकमा खा गए।

वॉर्नर और मार्श की रिकॉर्ड साझेदारी:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़े। दोनों बल्लेबाज़ों ने इस मैच में शतकीय पारियों की बदौलत पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी निभाई। वॉर्नर ने इस मैच में 124 गेंद में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर 163 रनों की बड़ी पारी खेली। जबकि मार्श ने 108 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 चौके और नौ छक्के जड़े। इन दोनों की बड़ी साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

एडम ज़म्पा ने पलटी बाजी:

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने इतने बड़े लक्ष्य के बावजूद जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए खूब संघर्ष किया। एक समय इफ्तिकार और रिज़वान बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब पाकिस्तान की जीत लग रही थी। लेकिन एडम ज़म्पा ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से बाजी पलट दी। ज़म्पा ने इस मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर चार बड़े विकेट लिए।

यह भी पढ़ें – IND vs BAN: भारत की अब बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।