Dussehra in Kashmir : जम्मू-कश्मीर में जब से धारा 370 हटी है तब से ही जम्मू-कश्मीर की पूरी तरह से बदल गया है। कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस कश्मीर में कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के नारे लगते थे, आतंकवादी मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते थे औऱ सेना पर पत्थर चलाते थे। आज उसी कश्मीर घाटी में दशहरा मनाया जा रहा है और रावण का पुतला दहन किया जा रहा है। इसके साथ ही 33 साल बाद कश्मीर में शोभा यात्रा निकाली गई, जो कि अपने आप में एक बड़ी चीज है।
घाटी में फैल रही खुशहाली
श्रीनगर के प्रमुख मंदिर से होते हुए शोभा यात्रा शहर के की मार्गों से गुजरी। इस दौरान शोभा यात्रा में धार्मिक झंडियों, मूर्तियां और सांस्कृतिक प्रदर्शनियां आदि शामिल की गई थी। बता दें कि इस शोभा यात्रा (Dussehra in Kashmir) में शामिल होने के लिए भक्तों की काफी एकत्र हुई थी। शोभा यात्रा की 33 साल बाद वापसी का श्रीनगर के निवासियों ने उत्साह से स्वागत किया। घाटी में इस तरह की शोभा यात्रा निकलना इसलिए संभव हो सका है क्योंकि घाटी में आतंकवाद लगभग खत्म हो गया है।
साल 1989 में निकली थी शोभा यात्रा
कश्मीरी पंडित संघर्ष समिती के प्रमुख और आयोजक संजय टिक्कू ने बताया कि इससे पहले साल 1989 में दशहरे के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई थी। उन्होंने आगे बताया कि अगले साल भी शोभा यात्रा (Dussehra in Kashmir) निकाली जाएगी। सिटी सेंटर लाल चौके से लेकर श्रीनगर शहर के अन्य सभी प्रमुख क्षेत्रों तक निकली इस यात्रा में लोगों ने जैसा स्वागत किया, उससे वे अभिभूत हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह क्षण हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह त्योहार कश्मीर में रह रहे हिंदुओं और मुस्लिम समुदाय की एकता का प्रतीक है।
धू-धू कर जले रावण का पुतला
अंत में शोभायात्रा श्रीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में जा पहुंची, जहां रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय पुतने बनाएं गए थे। शोभा यात्रा के पहुंचते ही भक्तों ने जोर-जोर से जयकारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद श्री राम और रावण के बीच हुए युद्ध का मंचन हुआ। जैसे ही श्री राम ने रावण के नाभी में तीर मारकर उसका वध किया, वैसे ही पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गूंज गया और इसके बाद तीनों पुतले धू-धू कर जल उठे। इसी तरह कश्मीर में भी बुराई पर अच्छाई की जीत हुई।
कश्मीर एक नया सवेरा
धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर की ऐसी ही बदलती तश्वीरों को दिखाती है हमारी वेब सीरीज ‘कश्मीर एक नया सवेरा’। इस वेब सरीज हमारी सेना के पराक्रम और हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहस को दिखाया गया है। इसके साथ ही इसमें कश्मीर की घाटी (Dussehra in Kashmir) की सच्ची तस्वीरों को भी शामिल किया गया है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।