Union cabinet Meeting : केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले अन्नदाताओं के लिए खजाना खोल दिया है। केंद्र सरकार की तरफ से अन्नदाताओं को आर्थिक मदद और कई तरह की सब्सिडी का फायदा दिया जा रहा है। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी की दरों को मंजूरी दे दी है।
22,303 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान
बता दें कैबिनेट बैठक (Union cabinet Meeting) में रबी सीजन 2023-24 (01.10.2023 से 31.03.2024 तक) के लिए फॉस्फेटिक पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) की दरें तय कर दी गई हैं। एक प्रेस रिलीज के मुताबिक आगामी रबी सीजन 2023-24 में एनबीएस पर 22,303 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union cabinet Meeting) ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने वैश्विक कीमतों में उछाल के बीच रबी सत्र के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी पर मंजूरी दे दी है।
अन्नदाताओं को सस्ती दरों पर मिलेंगे फर्टिलाइजर्स
केंद्र सरकार ने अन्नदाताओं (Union cabinet Meeting) के फायदे के लिए एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले से अब अन्नदाताओं को सस्ती कीमतों पर फर्टिलाइजर्स मिलेंगे। इन उर्वरकों की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने और रबी सीजन 2023-2024 के लिए फर्टिलाइजर्स पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
पुरानी कीमत पर उपलब्ध रहेगा DAP
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही ग्लोबल लेवल पर कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद भी किसानों को डीएपी (DAP) पुराने रेट पर ही उपलब्ध रहेगा। बता दें कि डीएपी का प्रति बैग रेट 1,350 रुपये है।
- 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक रबी सीजन के लिए सब्सिडी इस प्रकार रहेगी-
- नाइट्रोजन के लिए यह 47.2 रुपये प्रति किलोग्राम
- फास्फोरस 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम
- पोटाश सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगी
- सल्फर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम होगी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।