PM Modi Gujarat Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन तक गुजरात के दौरे पर हैं। वो अपने इस दौरे में 5,950 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
वो 31 अक्टूबर को एकता दिवस के मौके पर राष्ट्र की तरफ से केवड़िया पहुंचकर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और बाद में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। ऐसे में वो कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद 98वें ‘कॉमन फाउंडेशन कोर्स’ के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे, जिसमें बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्च दस्ते शामिल होंगे।
#WATCH | Banaskantha, Gujarat: PM Narendra Modi offers prayers at Ambaji Temple.
Gujarat CM Bhupendra Patel also visits the temple along with PM Modi. pic.twitter.com/OxOrqWMuYj
— ANI (@ANI) October 30, 2023
160 रुपये करोड़ की सौगात
केवडिया में प्रधानमंत्री 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनकी तरफ से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, नर्मदा आरती के लिए प्रोजेक्ट लाइव, कमलम पार्क, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अंदर एक पैदल मार्ग, 30 नयी ई-बस, 210 ई-साइकिल और कई गोल्फ कॉर्ट, एकता नगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क और गुजरात राज्य सहकारी बैंक का ‘सहकार भवन’ शामिल है।
पीएम मोदी ने गुजरात के अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान गुजरात के बनासकांठा में एक रोड शो किया. फिर अंबाजी मंदिर में पूजा और दर्शन किए. प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की है. इस दौरान उनके साथ मुख्यंमत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. इसके बाद पीएम आरंभ 5.0 में 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया आज शुरू, फिलहाल कई प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना बाकी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।