CM Yogi Adityanath: राजस्थान के रण में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, तिजारा में जनसभा को किया संबोधित
CM Yogi Adityanath: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पिछले दो दिन से नामांकन प्रक्रिया जारी है। बुधवार को कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इस सूची में अलवर की तिजारा सीट से भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। उनके नामांकन के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी तिजारा पहुंचे। बीजेपी की कार्यकर्ताओं में सीएम योगी के प्रति काफी उत्साह नज़र आया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
कन्हैया की हत्या यूपी में होती तो क्या होता..?: योगी आदित्यनाथ
राजस्थान के तिजारा जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने उदयपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ”कन्हैया लाल की हत्या राजस्थान में हुई। अगर यह हत्या यूपी में हुई होती क्या होता, ये आप सभी लोग जानते हैं, लेकिन यहां क्या हुआ, इससे भी आप सभी वाकिफ हैं।”
2024 से रामराज्य की शुरुआत होगी: सीएम योगी
सीएम योगी ने अपनी इस जनसभा से राजस्थान में एक बड़ा सन्देश दिया। भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। सीएम योगी ने अपनी इस जनसभा के माध्यम से राजस्थान की जनता को रामराज्य की शुरुआत की बात कहीं। सीएम योगी ने कहा कि ”कांग्रेस नहीं चाहती थी कि राम मंदिर बने, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी की वजह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। जनवरी 2024 से रामराज्य की शुरुआत होगी।
तिजारा से कांग्रेस ने इमरान खान को दिया टिकट:
बता दें हिन्दू फायरब्रांड के रूप में एक ख़ास पहचान रखने वाले बाबा बालकनाथ को तिजारा से भाजपा ने मैदान में उतारा हैं। उनके सामने कांग्रेस ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए इमरान खान को टिकट दिया। इमरान खान को पहले बसपा ने भी टिकट दिया लेकिन अब इमरान ने पाला बदलते हुए कांग्रेस का टिकट भी ले लिया। बसपा अब दूसरे प्रत्याशी को तिजारा से मैदान में उतारेगी।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।