Rajasthan Election 2023: अपने गढ़ में पिछड़ रही कांग्रेस..?, शेखावाटी की कई सीटों पर नहीं हुआ प्रत्याशियों का एलान
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इस बार पूरा दमखम लगा रखा है। दूसरी तरफ भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। राजनीति के जानकारों (Rajasthan Election 2023) के मुताबिक इस बार राजस्थान में पीएम मोदी और सीएम गहलोत के चहेरे पर दोनों बड़ी पार्टियां चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों की छोटी-छोटी पांच लिस्ट जारी। अभी पार्टी की तरफ से 50 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है।
अपने गढ़ में पिछड़ रही कांग्रेस..?
बता दें राजस्थान के शेखावाटी में हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है। राजनीति के जानकार शेखावटी को कांग्रेस का गढ़ मानते हैं। पिछली बार झुंझुनूं, सीकर और चूरू में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार कांग्रेस को बगावत का डर सता रहा हैं। क्योंकि झुंझुनू सहित चूरू और सीकर की कई सीटों पर पार्टी को बगावत का डर हैं। यहां से कांग्रेस के सर्वे में कुछ मौजूदा विधायकों की रिपोर्ट उनके खिलाफ थी।
कई सीटों पर नहीं हुआ प्रत्याशियों का एलान:
अगर बात करें कई सीटों पर बाकी प्रत्याशियों के नामों के एलान को लेकर तो झुंझुनूं में हालत सबसे विकट नज़र आ रहे हैं। अब नामांकन पत्र जमा करवाने में सिर्फ तीन दिन का समय शेष हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने झुंझुनूं की तीन सीट पिलानी, खेतड़ी और उदयपुरवाटी में अपने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया हैं। जबकि दूसरी तरफ भाजपा ने झुंझुनूं जिले की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिलानी से मौजूदा विधायक जेपी चंदेलिया का टिकट काटकर किसी नए चहेरे को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता हैं। जबकि खेतड़ी और उदयपुरवाटी से एक बार फिर पुराने चहेरों पर दांव खेला जा सकता हैं।
पिलानी में भाजपा ने उतारा नया चेहरा:
झुंझुनू की पिलानी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए नए चहेरे को मैदान में उतारा है। पिलानी से भाजपा की टिकट के लिए दिग्गज नेता सुंदरलाल के बेटे कैलाश मेघवाल का नाम चर्चा में था। लेकिन आखिर में भाजपा ने संगठन में अच्छी पकड़ रखने वाले राजेश दहिया को प्रत्याशी बनाया है। अब देखना है कि कांग्रेस पिलानी से मौजूदा विधायक को टिकट देती है या फिर किसी नए चहेरे को मैदान में उतारती है..?
यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।