loader

Delhi AQI: राजधानी में प्रदूषण का कहर! दिल्ली-एनसीआर में चारों ओर धुआं-धुआं, स्कूल बंद

Delhi AQI

Delhi AQI: देश की राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण के कहर को झेल रही है। दिल्ली सहित आस-पास के शहरों में चारों ओर धुआं-धुआं ही नज़र आ रहा है। पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता ‘ बेहद गंभीर’ श्रेणी (Delhi AQI) में पहुंच गई है। राजधानी में प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। वायु गुणवत्ता ‘ बेहद गंभीर’ श्रेणी के चलते मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। बता दें गुरुवार को दिल्ली के 12 इलाकों का वायु गुणवत्ता इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है।

आज से दो दिन के लिए स्कूल बंद:

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कहर चलते अगले दो दिनों तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ”प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।” मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले दो हफ्ते में प्रदूषण और बढ़ने का अनुमान जताया है।

दिल्ली मेट्रो लगाएंगी 20 अतिरिक्त फेरे:

देश की राजधानी में प्रदूषण के चलते हालत काफी बिगड़े हुए हैं। कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके चलते लोगों को अब सांस लेने में भी समस्या होने लगी हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों को टहलने के लिए बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी। इसके अलावा बाहर निकलते समय मास्क पहनने के लिए कहा है। दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेन तीन नवंबर से 20 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।

नोएडा-गुरुग्राम में भी बुरा हाल:

देश की राजधानी में प्रदूषण के चलते हालात काफी बिगड़े हुए हैं। दिल्ली से सटे हुए नोएडा-गुरुग्राम भी इसकी चपेट में आ गए हैं। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार को कई स्थान पर 400 के पार चला गया हैं। इसका असर दिल्ली के आस-पास वाले इलाकों में नोएडा-गुरुग्राम में भी देखने को मिल रहा हैं।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]