loader

Pakistan Warning On Jammu Kashmir: ’15 मिनट के लिए आर्मी हटाएं, फिर…’, पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कश्मीर को लेकर दे डाली खुली चुनौती !

Pakistan Warning On Jammu Kashmir

Pakistan Warning On Jammu Kashmir: हमारे भारत देश का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जैसे एक देश के अपने पड़ोसी देश के साथ रिश्ते होने चाहिए वैसे रिश्ते भारत-पाकिस्तान में नहीं हैं। और इसका सबसे बड़ा कारण रहा है जम्मू कश्मीर का मुद्दा. इस मुद्दे की वजह से ही भारत और पाकिस्तान के बीच 1948 में पहला युद्ध हुआ था. हालांकि, भारत ने उस युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. ऐसे में नया अपडेट ये आया है कि पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कश्मीर को लेकर खुली चुनौती दी है।

आपको बता दें कि हाल ही में (Pakistan Warning On Jammu Kashmir) पाकिस्तानी महिला जर्नलिस्ट आरजू काजमी ने अपने टॉक शो में भारत की नाजिया इलाही खान और पाकिस्तान के विशेषज्ञ डॉक्टर इरशाद खान से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान पाकिस्तान के इरशाद खान ने जम्मू कश्मीर को लेकर भारत को चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार में हिम्मत है तो वो मात्र 15 मिनट के लिए अपनी आर्मी कश्मीर से हटाकर दिखाएं. आर्मी को हटाने के बाद आप देखना कि कैसे जम्मू कश्मीर में चारों तरफ पाकिस्तानी झंडे लहराते हुए दिखाई देंगे.

पाकिस्तानी विश्लेषक ने टॉक शो के दौरान भारत के प्रतिनिधित्व कर रही नाजिया इलाही को चैलेंज देते हुए कहा कि आप (भारत) अपनी बंदूकधारी आर्मी को लाल चौक से मात्र 15 मिनट के लिए हटा दें, उसके बाद कश्मीर के लोग नारा लगाएंगे की कश्मीर बनेगा पाकिस्तान. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं माफी मांग लूंगा. भारत कश्मीर पर जुल्म करना बंद करे.

यह भी पढ़ें – Heart Attack : आखिर इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, डॉक्टरों ने बताए मुख्य कारण और बचाव के तरीक…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]