Dausa Bus Accident: राजस्थान के दौसा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दौसा में एक बस अनियंत्रित होकर पुल से रेलिंग तोड़कर नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। 5 गंभीर मरीजों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे (Dausa Bus Accident) के बाद डीएम सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
रेलवे ट्रैक पर जा गिरी बस:
बता दें यह बस हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही थी। दूर रात करीब 2 बजे के आस-पास नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से भी शायद बस ने अपना संतुलन खो दिया होगा। या फिर हादसे का कोई और कारण रहा होगा।
मच गया हड़कम्प:
इस बड़े हादसे के बारे में सूचना मिलने पर जिले में हड़कम्प मच गया। एसडीएम को मौके पर घटना की जांच के लिए भेजा गया। बस पुल से सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। गनीमत रही कि उस समय ट्रैक से कोई ट्रैन नहीं गुजरी वरना हादसा और भी विचलित करने वाला हो सकता था। हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को मिली तो रेलवे के बड़े अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों की मौत:
बता दें इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। इसमें से पांच लोगों की स्थिति काफी गंभीर थी तो उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस हाईवे के दोनों लेन के बीच वाली जगह से होते हुए नीचे ट्रेक पर गिरकर पलट गई।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।