Delhi Artificial Rain: There will be artificial rain to reduce pollution in Delhi, what is this technology?

Delhi Artificial Rain: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए होगी कृत्रिम बारिश, क्या है ये तकनीकी ?

Delhi Artificial Rain: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण नाक में दम कर रहा है। दिन पर दिन आप सुनते ही होंगे कि राजधानी में हवा जहरीली होने से लोगों को कितनी दिक्कत आ रही है। ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में अब कृत्रिम बारोश कराई जाएगी। ये फैसला दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने लिया है।

खबर है कि लगभग 20-21 नवंबर के आसपास ये आर्टिफिशियल बारिश कराई जा सकती है। आईआईटी कानपुर ने ट्रायल कर पूरा प्लान दिल्ली सरकार को सौंप दिया है। सरकार ये जानकारी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को भी देने वाली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगी कि कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का भी सहयोग मिले।

जब से ये खबर सामने आई है तब से आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे कि क्या बादलों से अपने आप बारिश होगी? कृत्रिम बारिश क्या होती है? इसमें प्लेन से बारिश कैसे होगी? क्या वो पानी की बूंदें होंगी, आदि। चलिए जानते हैं कि दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए ये कृत्रिम बारिश की तकनीक क्या है?

किस तरह होगी ये बारिश ?

दरअसल ये कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) से कराई जाती है। देश कि राजधानी दिल्ली के लिए चाहे ये प्रक्रिया नई हो, पर दुनिया में ये दशकों से हो रहा है। आपको बता दें कि आसमान में जो प्रदूषण फैलाने वाले कण तैर रहे हैं, वो बारिश करने से या हवा के झोकों से जमीन पर गिर सकते हैं जिससे प्रदूषण घट जाएगा। इन दोनों में से कुछ भी दिल्ली में फिलहाल नहीं हो रहा है। एक तो ये कि आर्टिफिशियल हवा चलाना संभव नहीं है। इसलिए दूसरे विकल्प के इस्तेमाल की बात चल रही है।

बात ये है कि एक केमिकल (सिल्वर आयोडाइड) का बादलों के बीच प्लेन की मदद से छिड़काव किया जाता है। जैसे खेतों में किसान अपनी फसल में छिड़काव करते हैं।

क्या बोले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ?

दिल्ली में AQI 500 के पार

दिल्ली-NCR में हवा जहरीली होती थम नहीं रही है। लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. इस बीच बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां एडवांस में दे दी हैं. अब 9 से 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. इसी के साथ दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड कैब्स को भी अब दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी. इनपर फिलहाल बैन लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें – Firecrackers Ban: दिवाली पर जला पाएंगे पटाखे? सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिवाली पर पटाखे जलाने का नियम हर राज्य में अलग-अलग होगा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।