PM Modi Rajasthan: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजस्थान में होने वाले चुनाव के मतदान में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में दोनों ही बड़े दल अपने स्टार प्रचारकों (PM Modi Rajasthan) के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। दो दिन पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित किया था। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागौर में जनसभा के साथ रथ यात्रा के जरिए प्रदेश की जनता को बड़ा सन्देश दे गए। अब पीएम मोदी की गुरूवार को उदयपुर में बड़ी जनसभा होगी।
उदयपुर में कल जनसभा को करेंगे संबोधित:
बता दें उदयपुर में पीएम मोदी की गुरूवार को जनसभा होगी। इसको लेकर भाजपा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली। ऐसे में पीएम मोदी की सभा के बाद भाजपा को फायदा मिल सकता हैं। विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद पीएम मोदी का राजस्थान में यह पहला दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी ने प्रदेश में दो-तीन जनसभा को संबोधित किया था। बीजेपी का दावा है कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी। इसके लिए बीजेपी के दिग्गज नेता जनसंपर्क में लगे हुए है।
मेवाड़-वागड़ की 28 सीटों पर भाजपा की नजर:
बता दें राजस्थान की राजनीति में मेवाड़-वागड़ की 28 सीटों का अहम योगदान रहता हैं। माना जाता हैं कि जिस पार्टी का मेवाड़-वागड़ में अच्छा प्रदर्शन रहता हैं प्रदेश में उसी की सरकार बनती हैं। बता दें मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में उदयपुर सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिले आते है। मेवाड़-वागड़ में कुल 28 विधानसभा सीटें शामिल हैं। पीएम मोदी के आने से इस क्षेत्र में एक बड़ा सन्देश जाएगा।
राजस्थान में चलेगा मोदी मैजिक..?
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब तक की राजनीतिक घटनाक्रमों पर नज़र डाले तो प्रदेश में इस बार मोदी मैजिक का असर देखने को मिल रहा है। सीएम गहलोत की जनकल्याणकारी नीतियों के बावजूद प्रदेश में जनता का रुझान डबल इंजन की सरकार की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि इस बार राजस्थान की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा….
यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।