loader

Relationship Tips: 400 पुरुषों से भी नहीं मिला ‘सच्चा प्यार’, महिला को प्यार देने में कहां भूल कर जाते हैं पुरुष ?

Relationship Tips: Didn't get 'true love' even from 400 men, where do men go wrong in giving love to a woman?

Relationship Tips: आज के टाइम में लोगों को ‘सच्चा प्यार’ मुश्किलों से मिलता है और ऐसे में उनका प्यार से विश्वास ही उठ जाता है। इस दुनिया में प्यार की तलाश में निकले ऐसे ही लोगों को ये खबर ज़रूर पढ़नी  चाहिए। ये खबर है एक ऐसी महिला की जो 55 साल की तलाकशुदा और सिंगल मदर है। इनका नाम है फ्रान सॉयर।

शादी के लगभग 400 प्रस्ताव आए

आपको बात दें कि फ्रान (Relationship Tips) पिछले कुछ समय से अपने मिस्टर राइट की तलाश कर रही है। और इसके लिए उनहीने डेटिंग साइट्स जैसे बम्बल और हिंज  का भी सहारा लिया पर हाथ मे नाकामयाबी ही पाई। दिलचस्प बात तो ये है कि 18-21 साल के उन लड़कों ने संपर्क किया जो खुद से बड़ी महिला के साथ संबंध रखना चाहते थे। वहीं दूसरी तरफ जो लोग उनसे शादी करने आए वो बुजुर्ग या बड़ी उम्र के लोग निकले।

एक वेबसाईट से बात करते हुए फ्रान ने कहा कि ‘मेरे पास शादी के लगभग 400 प्रस्ताव आए और वो मेरी उम्र के आसपास हैं इसलिए ये काफी अच्छी बात है कि उनकी उम्र 48-50 के बीच है. आखिर सही उम्र के प्रेमी मिलने के बावजूद महिला अपने मकसद में कामयाब क्यों नहीं हुईं?

महिलाओं से चैट करते हुए क्या गलतियां करते हैं पुरुष ?

फ्रान के मुताबिक शुरू-शुरू में तो सब ठीक रहता है लेकिन जब पुरुषों से चैटिंग आगे बढ़ती है तो वो अपना रंग दिखा देते हैं. जिस तरह की उनकी बातें रहती हैं साफ़ पता चल जाता है कि उनके इरादे रिलेशनशिप को आगे ले जाने वाले हैं ही नहीं। उन्होंने ये भी बताया कि  ज्यादातर पुरुषों को ये नहीं पता कि सोशल मीडिया पर उन्हे महिलाओं से कैसे बात करनी है। उनसे कैसा बर्ताव करना है। हालांकि महिला को सोशल मीडिया से भी काफी शिकायत है।

सबसे बड़ी बात तो ये है कि उनका साफ मानना है कि सोशल मीडिया पर सच्चे प्यार और रीलेशनशिप की कोई कद्र नहीं है। एक दिन ऐसा भी आएगा जब सोशल मीडिया सच्चे प्यार को खत्म कर देगा। कई बार अपने चाहने वालों की आलोचना के कारण महिला को ‘मौत की धमकियां और भद्दी टिप्पणियां मिली हैं, लेकिन माइल (फ्रान) को उम्मीद है कि उसे किसी सम्मानित व्यक्ति से सच्चा प्यार मिलेगा और वो आगे खुश रह पाएगी।

यह भी पढ़ें – Pollution Free Cities : भारत के इन शहरों में प्रदूषण का नहीं है नामोनिशान, तुरंत बैग पैक कर लगा आईए चक्कर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]