PAK vs ENG: विश्वकप में लीग मैचों का अंतिम दौर चल रहा है। विश्वकप में रविवार को दो मुकाबले होंगे। इसमें दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों का सेमीफाइनल (PAK vs ENG) का सफर खत्म हो चुका है। लेकिन दोनों टीमों की नज़र जीत के साथ विदाई लेने पर होगी। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगर इंग्लिश टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनानी है तो इस मैच में हर हाल में जीतना होगा।
पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव:
बता दें इस मैच में पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए बड़े अंतर से जीतना होगा। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव नज़र आ रहा है। क्योंकि पाकिस्तान की टीम रनरेट के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड से काफी पिछड़ गई। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से हराना जरूरी है। अगर पाक टीम चेज़ करती है तो ऐसे में उसे इंग्लैंड से मिले टारगेट को 3.4 ओवर के भीतर हासिल करना होगा।
इंग्लैंड का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी:
विश्वकप की गत विजेता इंग्लैंड के लिए अब तक का सफर बेहद ख़राब रहा है। इंग्लैंड ने अपने आठ मुकाबलों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की। अब इंग्लैंड के लिए विश्वकप जीतने का सपना तो दूर चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाना भी मुश्किल नज़र आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने के लिए यह मैच को जीतना होगा। विश्वकप 2023 की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टिकट मिलेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ
यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2024: इन दो टीमों पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा, रनरेट ने बिगाड़ा सारा खेल
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।