IND vs NED

IND vs NED: बेंगलुरु में होगी भारत-नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां

IND vs NED: जहां एक तरफ पूरे देश में दिवाली की धूम होगी तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया विश्वकप में आज नीदरलैंड से भिड़ेगी। भारत आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला (IND vs NED) खेलने उतरेगी। दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। टीम इंडिया के खिलाड़ी आज नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके देशवासियों को दिवाली का तोहफा देंगे। जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां…

IND vs NED

चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मुकाबला:

टीम इंडिया ने अपने अभी तक के सभी मैचों में जीत दर्ज की। भारतीय टीम का अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम इस विश्वकप में साउथ अफ्रीका को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर चुकी हैं। ऐसे में टीम इंडिया को भी सावधान रहने की जरुरत हैं।

IND vs NED

बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग हैं चिन्नास्वामी की पिच:

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाज़ों का तूफ़ान देखने को मिल सकता हैं। चिन्नास्वामी की पिच को बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग माना जाता हैं। बेंगलुरु के इस मैदान की बाउंड्री छोटी और पिच सपाट है जिसके चलते बल्लेबाजों को जमकर मदद मिलती है। बता दें इस मैच में अगर टीम इंडिया की पहले बल्लेबाज़ी आती हैं तो स्कोरबोर्ड पर 400 रन भी देखने को मिल सकते हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर रन बरसाता हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरन।

यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2024: इन दो टीमों पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा, रनरेट ने बिगाड़ा सारा खेल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।