Suella Braverman Sacked: ब्रिटेन की राजनीति में सोमवार को बड़ा बवाल देखने को मिला। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman Sacked) को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। सोमवार को कुछ वैसा ही हुआ और ऋषि सुनक ने अपने देश की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटा दिया है। बताया जा रहा हैं कि सुएला ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन को टिप्पणी के चलते अपने पद से हटना पड़ा हैं।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का बड़ा फैसला:
ब्रिटेन की राजनीति में इस समय बिल्कुल भी स्थिरता नज़र नहीं आ रही हैं। फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर अलग-अलग राय के चलते सोमवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। ऋषि सुनक ने अपने देश की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटा दिया है। उन्होंने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नफरती मार्च बताया था।
प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हुई थी झड़प:
बता दें पिछले बीते एक महीने से इजराइल और हमास की जंग के बीच गाजा में बड़े हमले देखने को मिले। इसमें कई लोगों को जान भी चली गई। जिसके बाद से दुनियाभर के देशों की अपनी-अपनी अलग राय हैं। शनिवार को लंदन में फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों के जवाब में किए गए प्रदर्शन के दौरान मध्य लंदन में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।
पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयान:
बता दें ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को अपने विवादित बयान के चक्कर में अपना पद गंवाना पड़ा। यह पहला मौका नहीं था जब ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कोई विवादित बयानबाज़ी की हैं। इससे पहले भी उन्होंने समलैंगिंक और होमलेस लोगों को लेकर भी विवादित बयान दिया था। जिसकी भी खूब आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़ें – Delhi Air Pollution: बैन के बावजूद जलाए पटाखे, दिवाली के बाद बिगड़ी राजधानी की हवा
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।