IND vs AUS Final

IND vs AUS Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल आज, 20 साल बाद बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs AUS Final: विश्वकप में टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में जगह बना ली। कुछ ही घंटों के बाद दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। जहां टीम इंडिया (IND vs AUS Final) लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरू के दो मैच छोड़कर अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। विश्वकप के इस महामुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बहुत ही मजबूत नज़र आ रहा हैं।

20 साल बाद बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया:

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरुरी है। क्योंकि पिछले एक दशक से भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के बावजूद आज तक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई। ऐसे में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस बात का गवाह बनेगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 2003 के विश्वकप फाइनल में आमने-सामने हुए थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम इंडिया के पास आज 20 साल पहले की हार का बदला लेने का शानदार मौका है।

विराट कोहली पर सभी की नज़रें:

टीम इंडिया को इस महामुकाबले में सबसे ज्यादा उम्मीद विराट कोहली से रहने वाली है। इस विश्वकप में कोहली का बल्ला खूब चला है। कोहली ने अब तक विश्वकप में 700 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ बने हैं जिन्होंने वनडे में शतक की फिफ्टी जड़ी हैं। पिछले ही मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़कर ये बड़ा कारनामा किया हैं।

6000 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात:

विश्वकप फाइनल के इस महामुकाबले को लेकर अहमदाबाद की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। भारत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद शहर और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। भारतीय रेलवे ने क्रिकेट फैन्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुंबई से अहमदाबाद के बीच विशेष वंदे भारत शुरू की है।

यह भी पढ़ें – Rohit Sharma : महेंद्र सिंह धोनी के एक फैसले ने बदल दी जिंदगी, जानिए रोहित शर्मा के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।