IND vs AUS Final

IND vs AUS Final: ये तीन कंगारू गेंदबाज बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरा, रोहित-विराट की आज अग्निपरीक्षा

IND vs AUS Final: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्वकप 2023 में आज दुनिया का क्रिकेट का नया बादशाह मिल जाएगा। अमहदाबाद के नरेंद्र मोई स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग (IND vs AUS Final) देखने को मिलेगी। जहां टीम इंडिया को अपनी घरेलू सरजमीं का फायदा मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया होगी। इस फाइनल मैच में इस दोनों मजबूत टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को आज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों से सावधान रहना होगा…

कंगारू गेंदबाज बन सकते हैं खतरा:

विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत की टीम का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड का नाम शामिल हैं। इनके अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। जंपा ने पहले भी कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाज़ों को घूमती गेंदों से खासा तंग किया हैं।

कोहली के लिए बड़ा सिरदर्द जंपा:

टीम इंडिया को फाइनल मैच में सबसे ज्यादा उम्मीद अपने सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली से रहेगी। विराट कोहली ने इस विश्वकप में 700 से ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया हैं। लेकिन फाइनल में कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। विराट और जम्पा का आमना-सामना कुल 13 मैचों में हुआ है। कोहली ने इस दौरान खेली 232 गेंदों पर 254 रन बनाए हैं। जम्पा कोहली को पांच बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंगलिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।