Palestine supporter met virat kohli in ind v aus world cup final

Palestine Fan in World Cup Final: जब विश्वकप के फाइनल मुकाबले में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, विराट कोहली को लगाना चाहा गले

Palestine Fan in World Cup Final: भारतीय पारी के 14वें ओवर में एक फिलिस्तीन समर्थक मैदान में घुस आया. इस भारतीय फैन ने की विराट से मिलने की कोशिश. हालांकि, तुरंत सुरक्षाकर्मी मैदान में आए और युवक को बाहर ले गए।

एक फ़िलिस्तीनी समर्थक सारी सुरक्षा को दरकिनार कर मैदान में घुस गया

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. अहमदाबाद स्टेडियम में एक लाख 30 हजार दर्शक मौजूद थे. जिसके चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. हालाँकि, एक फ़िलिस्तीनी समर्थक सभी सुरक्षा को धता बताते हुए मैदान में प्रवेश कर गया। यह घटना भारतीय पारी के 14वें ओवर में घटी.

Palestine supporter met virat kohli in ind v aus world cup final (3)
(फोटो: PTI)
उन्होंने विराट के करीब जाने की भी कोशिश की

एडम जाम्पा गेंदबाजी कर रहे थे. विराट कोहली और राहुल क्रीज पर थे. इसी बीच एक युवक खेत में घुस आया। उन्होंने विराट के करीब जाने की भी कोशिश की. हालांकि, समय रहते सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और युवक को मैदान से बाहर ले गए। हालांकि तब तक ये युवक विराट को गले लगा चुका था.

एक प्रशंसक की जर्सी पर फ़िलिस्तीनी झंडा था

इस फैन की जर्सी पर फिलिस्तीन का झंडा लगा हुआ था. उनकी टी-शर्ट पर “फिलिस्तीन को आज़ाद करो” का नारा भी लिखा हुआ था। ऐसे में संभावना है कि यह फैन किसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरा होगा. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि विराट कोहली पर कोई असर नहीं पड़ा. वह मुस्कुराते रहे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से थोड़ी देर बातचीत भी की।

Palestine supporter met virat kohli in ind v aus world cup final (1)
(फोटो: PTI)
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई (Palestine Fan in World Cup Final) कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने छोटे स्कोर पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को आउट कर वापसी की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलुवाड ने शुरुआती विकेट लिए।

Palestine supporter met virat kohli in ind v aus world cup final (2)
(फोटो: PTI)
टीम इंडिया तीसरी बार विश्व विजेता बनने के लिए मैदान में उतरी

टीम इंडिया तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने की कोशिश में है और ऑस्ट्रेलिया छठी बार वनडे विश्व कप जीतने की कोशिश में है. भारत इससे पहले 1983 और 2011 में वनडे विश्व कप जीत चुका है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व चैंपियन बन चुका है.

यह भी पढ़ें – IND vs AUS Final Live: 4 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल और सोशल मीडिया पर होने लगी मीम्स की बारिश

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।