Manipur Voilence : मणिपुर में पिछले काफी समय से हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रुक-रुककर हिंसा का कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है। ऐसे ही एक बार फिर हिंसा का ताजा मामला कांगपोकली जिले से है, जहां पर सोमवार को दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना हारोथेल और कोब्शा गांवों के बीच हुई है। हालांकि पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि हिंसा की शुरूआत किस ओर से हुई है।
एक आदिवासी संगठन ने दावा किया है कि कुकी-जो समुदाय के लोगों पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया है और जिले में बंद घोषित कर दिया गया है। मई की शुरुआत में पूर्वोत्तर राज्य में मैतई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच गोलीबारी की कई घटनाएं देखी गई हैं।
अतिरिक्त बल किया गया तैनात
एक पुलिस अधिकारी ने मीडियाकर्मी (Manipur Voilence) को बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपितों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुकी-जो समुदाय के लोगों पर अकारण हमले की निंदा करते हुए कांगपोकपी स्थित कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (COTU) ने जिले में ‘आपातकालीन बंद’ का एलान किया है।
अलग प्रशासन की उठ रही मांग
सीओटीयू (COTU) ने एक बैठक में मांग की कि सरकार आदिवासियों के लिए अलग प्रशासन की व्यवस्था करे, ताकि उनके साथ भी न्याय हो सके। बता दें कि सनद रहे कि एसटी का दर्जा देने की मैतई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में तीन मई को आयोजित ‘आदिवाली एकजुटता मार्च’ के बाद भड़की हिंसा (Manipur Voilence) में 180 से अधिक लोग मारे गए थे।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।