ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्यकुमार को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
India squad: विश्वकप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब अपने नए मिशन की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम 23 नंवबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने टीम की घोषणा (India squad) कर दी। इसमें टीम इंडिया ने अपनी सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। जबकि सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा मिला है। जबकि रुतुराज गायकवाड़ सीरीज के पहले 3 मैचों में उप-कप्तान होंगे।
पहली बार कप्तानी करेंगे सूर्या:
बता दें टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए थे। अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए भी नहीं चुने गए हैं। उनकी जगह टीम की कमान अब सूर्यकुमार यादव को मिली हैं। सूर्यकुमार ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी कप्तानी नहीं की है। यह पहला मौका होगा जब वो टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते नज़र आएंगे। इससे पहले उनको वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का उप-कप्तान चुना गया था।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank T20I series against Australia announced.
Details 🔽 #INDvAUShttps://t.co/2gHMGJvBby
— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
संजू सैमसन का पत्ता कटा:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई इस टीम में संजू सैमसन का नाम नज़र नहीं आया। वह एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाली युवा भारतीय टीम में भी नहीं चुने गए थे। सैमसन को कई बार मौके भी मिले लेकिन वो उनको भुना पाने में नाकाम रहे। अब माना जा रहा हैं कि शायद ही उनको टीम इंडिया में जगह मिले। सैमसन ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। जितेश कुमार को विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया गया हैं।
टी-20 सीरीज भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए), आवेश खान और मुकेश कुमार।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।