loader

Ind vs Aus 1st T20: जोश इंग्लिश का शतक गया बेकार, भारत ने आखिरी ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत

Ind vs Aus 1st T20

Ind vs Aus 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज की दमदार शुरुआत हुई। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापट्नम के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त बल्लेबाज़ी और आखिरी ओवर्स में रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जोश इंग्लिश ने शानदार शतक जमाया। लेकिन उनके शतक पर कप्तान सूर्या की पारी भारी पड़ी।

भारत ने आखिरी ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। कंगारू टीम की शुरुआत जरूर धीमी रही। लेकिन एक विकेट गंवा देने के बाद जोश इंग्लिश ने तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने 50 गेंद का सामना करते हुए 110 रवन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 चौके लगाए। उनके इस शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रिंकू सिंह फिर बने मैच फिनिशर:

टीम इंडिया के लिए इस मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए। भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और दोनों ही ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए। इन दोनों के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। लेकिन आखिर में सूर्या के आउट होने के बाद मैच एक बार फिर फंस गया था। अक्षर पटेल ने कई बॉल डॉट निकाल दी थी। लेकिन टीम इंडिया के पास मैच फिनिशर रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद थे। रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

सूर्या-किशन की शानदार बल्लेबाज़ी:

इस मैच में टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव अपनी लय में नज़र आये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। सूर्या ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को संकट से बाहर निकालकर जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्या ने 42 गेंद पर 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के लगाए। जबकि ईशान किशन ने 39 गेंद पर 58 रन बनाए।

यह भी पढ़ें – Ind Vs Aus Final : तो इसलिए मैदान में घुसा था ये शख्स, इस देश का निकला रहने वाला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]