Cricket: हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेल गया जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया को फैंस द्वारा काफी सराहा गया। ऐसे में काफी खिलाड़ियों कि मायूसी भरी वीडियो भी वायरल हुईं। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का वीडियो भी खूब वायरलहो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या है ?
ऐसे में रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोहित के दुख के बारे में बताते हुए दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई हो पाई है।
The way she answered 🥹❤
Samaira said : He is in a room, he is almost positive & within one month he will laugh again.@ImRo45 pic.twitter.com/yt3iSQa6MP
— 46thcenturywhenRohit (@RohitCharan_45) November 23, 2023
वीडियो (Cricket) में रोहित शर्मा की बेटी समायरा कह रही हैं कि “वो एक कमरे में हैं, वो लगभग सकारात्मक हैं और एक महीने के अंदर वो फिर से हंसेंगे।” समायरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब का है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब प्यार दे रहे हैं।
मैच में क्या हुआ था ?
दरअसल इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार का सदमा क्रिकेट फैंस को भी काफी हुआ तो वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी परेशान हैं। मैच के बाद वो भावुक होते हुए दिखे थे।
यह भी पढ़ें – Navdeep Saini Wedding: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप ने रचाई शादी, स्वाति को बनाया अपना हमसफर
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।