loader

Mumbai Terror Attack: कौन है डेविड हेडली..? जिसने बनाया था 26/11 हमले का पूरा प्लान, कई सालों से कर रहा था तैयारी…

Mumbai Terror Attack

Mumbai Terror Attack: तारीख 26 नवंबर, 2008… शायद ही कोई भारतीय इस दिन को भूल पाएगा। इस दिन मुंबई (Mumbai Terror Attack) में आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था। बता दें मुंबई में हुए 26/11 हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 मारे गए थे और कई अन्य लोग घायल हुए थे। उस दिन से लेकर जब भी कैलेंडर में 26/11 की तारीख आती है तो लोगों के जेहन में वो खौफनाक तस्वीर सामने आने लग जाती है। 26/11 हमले की साज़िश रचने वालों में से एक आरोपी डेविड हेडली भी है। जो पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी आतंकी है।

डेविड हेडली ने बनाया थी हमले की योजना:

बता दें पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली मुंबई हमले का सबसे बड़ा गुनहगार है। उसने इसको लेकर पहले लश्कर-ए-तैयबा के अंडरकवर एजेंट के तौर पर कार्य किया था। डेविड हेडली ने दो साल में मुंबई के 5 दौरे किये थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक हेडली ने ही इस दौरान उन जगहों को कैमरे से शूट किया जहां हमला किया जा सकता था इसके बाद लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस दस चरमपंथियों ने इस हमले को अंजाम दिया।

हमले की जगहों की रेकी की:

भले ही नाम से डेविड हेडली पाकिस्तानी नहीं लग रहा है, लेकिन इसके पिता पाकिस्तानी मूल के ही थे। डेविड कोलमैन हेडली ने मुंबई हमले में बड़ा रोल प्ले किया था। इस हमले के लिए हेडली ने हेडली ने मुंबई हमले के लिए विस्तार से जानकारियां जुटाईं। और इसके बाद लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। फिर 2006 से जुलाई 2008 के बीच पांच बार भारत आकर हमले की जगहों की रेकी करके गया। उसके बाद उसने लश्कर के आतंकियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी।

हेडली को 35 साल की जेल हुई:

आज भी भारत के लोग मुंबई हमले को नहीं भुला पाए हैं। लश्कर-ए-तैयबा के लिये काम करने वाले हेडली ने 2008 के मुंबई हमले की योजना बनाने और अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस बात को उसने अमेरिकी न्यायालय में स्वीकार किया। जिसके बाद मुंबई हमलों में संलिप्तता के मामले में एक अमेरिकी न्यायालय ने हेडली को 35 वर्षों के कारावास की सजा सुनाई।

ये भी पढ़ें: 26/11: मार्कोस प्रवीण तेवतिया..सीने में आतंकियों की 4 गोलियां लगने के बावजूद 150 से ज्यादा लोगों की जान बचाई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]