Hardik Pandya traded to Mumabi Indians from Gujarat Titans IPL 2024

Hardik Pandya : मुंबई इंडियस में वापसी के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन आया सामने, बोले- वापस आकर अच्छा लग रहा है…

Hardik Pandya : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) सीजन को लेकर 26 नवंबर का दिन कुछ अलग ही खास रहा है। दरअसल इस दिन सभी 10 टीमों को अपने सारे खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी करनी थी। जैसे ही सारी टीमों ने अपनी लिस्ट जारी की तो कई चौंकाने वाले फैसले सामने आए। सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला तब करीब 2 घंटे बाद आया। ट्रांसफर विंडो के तहत आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड देखने को मिली। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का अपनी पुरानी टीम मुंबई टीम में वापसी हो गई है।

हार्दिक के लिए नहीं थे मुंबई के पास पैसे

मुंबई ने एक बड़ी ट्रेड करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अभी तक आईपीएल के दो सीजन ही खेले है जिसमें पहले ही सीजन में उसने खिताब अपने नाम किया था और दूसरे सीजन में वह रनर-अप रही थी। उस समय गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ में हार्दिक (Hardik Pandya) को खरीदकर गुजरात टाइंटस का कप्तान बनाया था। पंड्या की यह ट्रेड रुपयों में ही हुई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम के पास पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे। इसके लिए मुंबई इंडियंस ने अपने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को ट्रेड किया।

2 घंटे पहले ही पांड्या को किया था रिटेन

इस बड़ी ट्रेड से ठीक 2 घंटे पहले ही गुजरात टाइटन्स (GT) ने बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या को रिटेन किया था. तब माना जा रहा था कि वो अगले सीजन में इसी टीम से खेलते नजर आएंगे। मगर 2 घंटे बाद ही बड़ी ट्रेड के जरिए मुंबई ने पंड्या को खरीद लिया। दूसरी ओर गुजरात टीम ने अपने 8 प्लेयर्स को रिलीज किया है. यह प्लेयर यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका हैं।

हार्दिक का मुंबई में जाने के बाद पहला रिएक्शन

हार्दिक (Hardik Pandya) ने मुंबई टीम में वापस जाने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर (वर्तमान में एक्स) में एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इसने बहुत सारी शानदार यादें वापस ला दी। मुंबई, वानखेड़े, पलटन वापस आकर अच्छा लग रहा है। बता दें की हार्दिक ने 2015 में मुंबई की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल में डेब्यू किया था।

मुंबई ने आर्चर-जॉर्डन को किया रिलीज

मुंबई इंडियंस (MI) ने भी 11 प्लेयर्स को रिलीज किया है. इसमें अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसेन, झे रिचर्ड्सन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन औऱ संदीप वॉरियर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – Mohammed Shami Video: मोहम्मद शमी बने फरिश्ता!, सड़क हादसे में घायल की बचाई जान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।