Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। बचाव दल सुरंग के ऊपर से रेट माइनर और वर्टिकल ड्रिलिंग कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल (Uttarkashi Tunnel Rescue) लिया जाएगा। बचाव दल ने श्रमिकों के रिश्तेदारों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालकर अस्पताल ले जाया जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | An ambulance being taken inside the tunnel. As per the latest update, pipe has been inserted up to 55.3 metres. pic.twitter.com/ULnuwq2RrS
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | The ambulance went inside the Silkyara tunnel comes out now.
As per the latest update, the pipe has been inserted up to 55.3 metres and one more pipe has to be welded and pushed in. pic.twitter.com/7YZxV1rCIm
— ANI (@ANI) November 28, 2023
एक-एक करके बाहर निकालेगी टीम
रेस्क्यू में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई पूरी हो चुकी है। एनडीआरएफ की एक टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच रही है। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकालेगी।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | NDRF personnel at the entrance of the Slikyara tunnel. As per the latest update, the pipe has been inserted up to 55.3 metres and one more pipe has to be welded and pushed in. pic.twitter.com/i1AsTRfXfT
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सिर्फ एक पाइप बिछाना बाकी
बचाव कार्य से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वेल्डिंग के लिए केवल एक पाइप बचा था। इसमें दो से तीन घंटे लग सकते हैं। इसके बाद मजदूरों को बाहर कर दिया जाएगा। इससे पहले टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। एनडीआरएफ (Uttarkashi Tunnel Rescue) की टीमें अलर्ट पर है। सुरंग में गद्दे भी लाए गए हैं।
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | NDRF personnel at the entrance of the Slikyara tunnel. As per the latest update, the pipe has been inserted up to 55.3 metres and one more pipe has to be welded and pushed in. pic.twitter.com/i1AsTRfXfT
— ANI (@ANI) November 28, 2023
शाम तक मजदूर बाहर आ सकेंगे
उत्तराखंड के सचिव नीरज खैरवाल ने बताया कि 55.3 मीटर पाइप बिछाया जा चुका है। कुल दूरी 57-59 मीटर है। इसमें कुछ घंटे और लग सकते हैं। हमें उम्मीद है कि शाम तक बचाव कार्य पूरा हो जाएगा और मजदूरों को निकाल लिया जाएगा। 86 में से 44 मीटर की ऊर्ध्वाधर खुदाई भी की जा चुकी है। एक पाइप और बिछाया जाना है।