Baba Balaknath: राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस को आसमान दिखाते हुए जीत का सफर जारी रखा है, इससे साफ है कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस के ‘हाथ’ का साथ छोड़कर बीजेपी के ‘कमला’ को तरजीह दी है. इसी तरह मुख्यमंत्री पद के लिए जो प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं उनमें बाबा बालकनाथ का नाम सबसे आगे है, जिन्हें राजस्थान में योगी आदित्यनाथ के नाम से जाना जाता है. राजस्थान (Rajasthan Tijara Election) के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालकनाथ जीत की कगार पर हैं।
बाबा बालकनाथ बीजेपी सांसद हैं और मुख्यमंत्री पद की दौड़ से सुर्खियों में आए थे. कांग्रेस ने उनके खिलाफ 36 साल के पूर्व बीएसपी नेता इमरान खान को उम्मीदवार बनाया था.
उन्होंने 2019 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा
2019 के लोकसभा चुनाव में बालकनाथ (Baba Balaknath) ने अलवर से कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया। उन्हें बीजेपी का फायर ब्रांड नेता माना जाता है. उनके चुनाव प्रचार में खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी शामिल हुए. योगी नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे थे. योगी जी ने बालकनाथ के लिए चुनावी सभा को भी संबोधित किया था. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें ‘भावी मुख्यमंत्री’ भी बताया गया.
बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर के महंत चांदनाथ के शिष्य हैं। वह महंत चांदनाथ के करीबी हैं। उन्होंने पहला चुनाव 2019 में लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था। महज 38 साल के बालकनाथ मेवात इलाके में हिंदू नेता के तौर पर जाने जाते हैं.
उन्होंने थाने में घुसकर डीएसपी को धमकाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में यानी जनवरी में सांसद बालकनाथ ने अलवर के बहरोड़ में पुलिस स्टेशन में घुसकर डीएसपी को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिसकर्मी और सांसद समर्थक आमने-सामने आ गये. विवाद बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेने को लेकर हुआ.
यह भी पढ़ें – Assembly Elections Result 2023: आज शाम BJP मुख्यालय जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM Modi
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।