Dheeraj Sahu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को एक और गारंटी दी है. उन्होंने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर आयकर छापे और 100 करोड़ रुपये की नकदी बरामदगी से जुड़ी खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देशवासियों को नोटों के इन ढेरों को देखना चाहिए और फिर अपने नेताओं के ईमानदारी वाले भाषणों को सुनना चाहिए. . जनता से जो लूटा गया है उसे पाई-पाई लौटाना है..ये मोदी की गारंटी है.
अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त किया जा चुका है
धीरज साहू के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की गई है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने पर आयकर विभाग की टीम को नोटों की गिनती मशीन से करनी पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि 200 करोड़ रुपये कैश मिले हैं
आईटी रेड बुद्धिस्ट डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में स्थित है। बुद्ध डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू की पारिवारिक कंपनी है। उनका परिवार शराब के कारोबार से जुड़ा है. इसकी ओडिशा में कई डिस्टिलरीज हैं। व्यवसाय संयुक्त परिवार के सहयोग से चलता है। मीडिया रिपोर्ट्स में 200 करोड़ रुपये कैश मिलने का भी दावा किया गया है. इनकम टैक्स ने धीरज साहू के झारखंड के बोलांगीर और ओडिशा के संबलपुर स्थित पैतृक घर पर छापेमारी की.
कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को हर कोई जानता है
झारखंड के रांची और लोहरदगा में भी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है. कैश की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अलमारी में बड़ी संख्या में 500 और 200 रुपये के नोटों के बंडल रखे हुए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर पर छापेमारी के दौरान 200 करोड़ रुपये की नकदी मिली. कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को हर कोई जानता है। लोगों को भी इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर करना चाहिए.
कल्पना कीजिए कि ऐसे और कितने लोग होंगे जो 70 वर्षों से देश को बर्बाद कर रहे हैं
झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, ‘ये तो कांग्रेस सांसद के घर से छापेमारी में मिली नकदी की तस्वीरें हैं, सोचिए ऐसे और कितने लोग हैं जो 70 साल से देश को चूना लगा रहे हैं. हेमंत सरकार में हजारों करोड़ के घोटाले की बात करें तो यह महज एक आंकड़ा नहीं बल्कि हकीकत है, जिसका एक छोटा सा उदाहरण एक बार फिर सामने आया है.
JMM के नेता का बचाव
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और जेएमएम नेता मिथिलेश कुमार ने धीरज साहू का बचाव करते हुए कहा, ‘वह शराब के कारोबार में हैं. शराब का व्यवसाय आम तौर पर नकद व्यवसाय है। इस बिजनेस में रोजाना करोड़ों रुपये की उगाही होती है. बीजेपी अडानी और अंबानी के परिसरों की तलाशी क्यों नहीं लेती?
यह भी पढे़ं – BJP CM Face: एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पर्यवेक्षकों का एलान, जल्द खत्म होगा CM पद का सस्पेंस
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।