Mumbai Crime

Mumbai Crime: माचिस की तीली के लिए किया इनकार तो चौकीदार को उतार दिया मौत के घाट

Mumbai Crime: अक्सर देखा जाता है कि बड़े अपराधियों के बीच रंजिश में खूनी वारदात सामने आती है। लेकिन कई बार देश के विभिन्न हिस्सों में छोटी-छोटी बातों पर मर्डर की घटना सुनने को मिलती है। अब एक ऐसी ही दिलदहला (Mumbai Crime) देने वाली घटना मुंबई से सामने आई है। यहां एक चौकीदार की इस लिए हत्या कर दी जाती है कि उसने माचिस की तीली देने से इनकार कर दिया था। इस वारदात के बारे में जानकर आस-पास के लोग अचंभित रह गए।

पत्थर उठाकर सिर पर दे मारा:

बता दें देश में मामूली विवाद पर कई बार हत्या की वारदात सामने आ चुकी है। लेकिन एक माचिस की तीली के लिए मना करने पर आरोपी ने चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पत्थर उठाकर चौकीदार के सिर पर दे मारा और हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके का बताया जा रहा है। शुक्रवार अलसुबह एक चौकीदार की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।

चौकीदार को उतार दिया मौत के घाट:

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद आदिल है, जिसने चौकीदार को सिर्फ इस लिए मार दिया कि उसने आरोपी को माचिस की तीली के लिए मना किया था। यह घटना देर रात 1 बजे की बताई जा रही है, आरोपी ने एक रिक्शा स्टैंड के पास खड़े प्रसाद भानुसिंह से माचिस की तीली मांगी। लेकिन उसने माचिस नहीं दी। इससे नाराज होकर आरोपी ने एक पत्थर पीड़ित चौकीदार के सिर पर दे मारा। इससे चौकीदार की मौत हो गई।

आरोपी को किया गिरफ्तार:

इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जबकि पीड़ित चौकीदार की इस वारदात में जान चली गई। और उसके शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें – Parole and Furlough : आखिर सजा के बाद भी कैसे बाहर आ जाता है राम रहीम, जानें क्या है पैरोल और फरलो…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।