WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग की नीलामी आज, गुजरात टीम को मिली सबसे ज्यादा रकम
WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए आज बड़ा दिन है। WPL की आज नीलामी होने जा रही है. इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. फैंस भी ये देखना चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में आज क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा दिन है. WPL नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली है। WPL में कुल 5 टीमें भाग लेती हैं। आइए आपको बताते हैं किस टीम के पर्स में हैं कितने रुपये.
The #TATAWPLAuction is nearly here 🔥🔥
The 5⃣ franchises are set 💪
The AUCTION Arena looks a beauty 🤌😍 pic.twitter.com/OdYtlAEeMk
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
सबसे ज्यादा रकम गुजरात टीम के पास है
WPL teams purse remaining. pic.twitter.com/P1FFxjWvFh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2023
WPL में भाग लेने वाली 5 टीमें मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं। WPL को वर्ष 2023 में लॉन्च किया गया था। इस लीग का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता था. ऐसे में देखना यह होगा कि इस सीजन यह खिताब कौन जीतता है। नीलामी की बात करें तो कुल 165 खिलाड़ियों ने इसके लिए अपना नाम दिया है. जिनमें से 104 खिलाड़ी भारतीय और 31 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन 5 टीमों में गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज्यादा रकम है.
किस टीम के पर्स में कितने रुपये?
आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स के पर्स में कुल 5.95 करोड़ रुपये बचे हैं. सबसे ज्यादा रकम के मामले में यूपी वॉरियर्स 4 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है, जिसके पास 3.35 करोड़ रुपये हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास हैं रु. 2.25 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास रु. 2.1 करोड़ बकाया. पांचों टीमों को मिलाकर खिलाड़ियों की खरीद पर कुल 17.65 रुपये बकाया है।
इन खिलाड़ियों पर रखें नजर
डिआंड्रा डॉटिन और किम गर्थ दो खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. एनाबेले सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, दोनों ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, जिन्होंने पहले डब्ल्यूपीएल में प्रतिस्पर्धा की थी, का आधार मूल्य रु। 40 लाख रखे गए हैं.
Take a look at some of the 🔝 overseas picks for the #TATAWPL Auction 2024 👌👌
Who do you reckon will top the charts on 9th December 🤔 pic.twitter.com/5fFz1TLYjU
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 5, 2023
दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल और इंग्लैंड की एमी जोन्स अन्य दो खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य रु. 40 लाख. दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, गौहर सुल्ताना और मोना मेश्राम ने रुपये का भुगतान किया है। 30 लाख की शुरुआती कीमत के साथ नीलामी के लिए आ रहा है।
A talented line-up up for grabs ✨👌
Here are some of the 🔝 Indian picks for the #TATAWPL Auction 2024 🙌 pic.twitter.com/iBz5X2mYPY
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 6, 2023
यह भी पढे़ं – IND vs SA 1st T20: गिल के साथ यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।