Lady Don Pooja Saini

Lady Don Pooja Saini: गोगामेड़ी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार

Lady Don Pooja Saini: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद जमकर बवाल हुआ था। गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राजस्थान पुलिस एक्शन में नज़र आ रही है। पिछले तीन दिन में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर इस हत्याकांड (Lady Don Pooja Saini) में शामिल आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस अब तक दोनों शूटरों के अलावा उनकी मदद करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तारी कर रही है। सोमवार को पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। इस मामले में एक लेडी डॉन पूजा सैनी का नाम भी सामने आया है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हथियारों की तस्करी का काम करती है लेडी डॉन:

पुलिस ने गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद अनुसंधान में एक महिला आरोपी का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच करते हुए कई साक्ष्य जुटाए। राजस्थान पुलिस ने ठोस सबूत मिलने के बाद लेडी डॉन पूजा सैनी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पूजा सैनी नाम की यह लड़की कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए हथियार तस्कर का काम करती है। गोगामेड़ी हत्याकांड में भी शूटरों को हथियार लेडी डॉन पूजा के कथित पति महेंद्र ने ही पहुंचाए थे।

घर से एके-47 की फोटो और कई फर्जी आईडी बरामद:

बता दें पुलिस इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को चिन्हित कर एक-एक को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस जैसे-जैसे आरोपियों पर शिकंजा कस रही है, वैसे-वैसे इस मामले में कई बड़े खुलासे भी हो रहे है। बताया जा रहा है कि ये लेडी डॉन जयपुर में अपने पति के साथ एक फ्लैट में रहती थी। पूजा के फ्लैट की तलाशी लेने पर वंहा से एक एके 47 की तस्वीर भी पुलिस ने बरामद की है। पूजा का तथाकथित पति महेन्द्र उर्फ समीर हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई संगीन मामले दर्ज है।

नितिन फौजी को दी थी अपने फ्लैट में पनाह:

पुलिस धीरे-धीरे गोगामेड़ी हत्याकांड में रोज खुलासे कर रही है। अब तक इस मामले में पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है। जिसमें एक नाम लड़ी डॉन पूजा सैनी का शामिल है। पुलिस के मुताबिक नितिन फौजी को इसी लेडी डॉन ने अपने मकान में पनाह दी थी और वारदात से पहले इसे हथियार सौंपे थे। रिपोर्ट के मुताबिक पूजा सैनी के फ्लैट पर AK 47 राइफल रखी हुई तस्वीर भी मिली है। जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि उसका पति लेकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें – गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ से दबोचा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें