CM Oath Taking Ceremony

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज होगी नए सीएम की ताजपोशी, पीएम मोदी समारोह में होंगे शामिल

CM Oath Taking Ceremony: राजस्थान के सीएम का एलान मंगलवार को विधायक दल की बैठक में हो गया। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा चौकाने वाला ही रहा। पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया गया हैं। जबकि दूसरी तरफ बुधवार यानी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए सीएम की आज ताजपोशी होने वाली है। इन दोनों ही समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे। उनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ताजपोशी (CM Oath Taking Ceremony) के दौरान मौजूद रहेंगे।

मोहन यादव लेंगे सीएम पद की शपथ:

बता दें बुधवार को दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ समारोह होगा। पहले मध्य प्रदेश में मोहन यादव की ताजपोशी होगी। उसके बाद छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों समारोह में मौजूद रहेंगे। मोहन यादव के साथ राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। यह समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस शपथ समारोह पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की होगी ताजपोशी:

इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बड़ा खेला कर दिया। चुनाव के बाद तक सर्वे और एग्जिट पोल सभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहे थे। लेकिन मोदी मैजिक के आगे सभी दावे धराशायी हो गए। बुधवार यानी आज छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय आज सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। इस शपथ समारोह में भी पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

15 को राजस्थान के मुख्यमंत्री लेंगे शपथ:

बीजेपी ने चुनाव परिणाम के करीब 10 दिनों बाद शपथ ग्रहण समारोह रखा हैं। क्योंकि पिछले काफी दिनों से सीएम के नाम का सभी को इंतज़ार था। बीजेपी हाईकमान ने राजस्थान के नए सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है। मोदी-शाह की जोड़ी के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया। अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ें: सरपंच से लेकर CM की कुर्सी, जानिए कैसा रहा राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें