Rajasthan

Rajasthan: सीएम बनते ही एक्शन मोड में भजनलाल शर्मा, पेपर लीक वालों की अब खैर नहीं..!

Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो गया है। राजस्थान (Rajasthan) के नए मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने शपथ ली। राजस्थान के नए मुखिया पहले ही दिन एक्शन मोड़ में नज़र आए। चुनाव के समय भाजपा इस बार गहलोत सरकार को पेपर लीक प्रकरण और बढ़ते अपराध को लेकर खूब हमलावर रहे। अब सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि ”पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का गठन होगा।”

एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन:

पिछले कुछ सालों में राजस्थान में अपराध का ग्राफ काफी तेज़ी से बढ़ा है। महिला अपराध में राजस्थान एक नंबर पर पहुंच गया था। हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा ने इसे अपना मुद्दा बनाया था। इसके चलते महिलाओं ने इस बार बीजेपी के पक्ष में काफी वोटिंग की। जिसका नतीजा एक बार फिर प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में वापसी की। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ”किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराध पर काबू पाने के लिए एंटी गेगस्टर टास्क फोर्स का गठन होगा।”

पेपर लीक वालों की अब खैर नहीं..!

गहलोत सरकार में राजस्थान में भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक की घटना आम बात हो गई थी। भले ही गहलोत ने प्रदेश में विकास में कोई कमी नहीं आने दी हो लेकिन दूसरी तरफ अपराध और पेपर लीक का कोई तोड़ नहीं निकाल पाए। इससे युवा वर्ग में काफी गुस्सा देखने को मिला था। लेकिन अब नए सीएम ने इसको लेकर कहा कि ”युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में पेपरलीक नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। पेपरलीक करने वालों को सजा दिलाई जाएगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति:

प्रदेश के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके साथ ही प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाया है कि राजस्थान की जनता ने जिस विश्वास के साथ समर्थन किया है उनके मान-सम्मान का ध्यान रखा जाएगा और राजस्थान में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर रोक के लिए हरसंभव प्रयास करें जाएंगे। न्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। कोई अपराध नहीं होने दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे़ं – Pakistan: पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमले में तीन अधिकारियों की मौत, कई घायल

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।