T20 World Cup 2024: पिछले हफ्ते ही आईपीएल (IPL 2024) की मुंबई फ्रेंचाइजी (Mumbai Indians) में बड़ा बदलाव हुआ। फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी. इसके बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का कप्तान बदलने की भी संभावना थी. हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के इस फैसले का टीम इंडिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारत के कप्तान के तौर पर पहली पसंद होंगे.
दैनिक जागरण ने बीसीसीआई (BCCI) सूत्र के हवाले से इसकी पुष्टि की है. मामले की स्थिति बताई गई है. क्या हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की जगह लेंगे भारत के कप्तान? जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, ‘नहीं’ उन्होंने कहा, ‘हा’ (Making Hardik the captain instead of Rohit) फ्रेंचाइजी का फैसला था और इससे टीम इंडिया के फैसलों पर असर नहीं पड़ना चाहिए. रोहित तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
Sanjay Manjrekar said “Rohit Sharma will be the same batter, excited to see him as pure batter, I just hope Hardik doesn’t feel the pressure – he is a proven leader, it makes lots of cricket sense to bring in Hardik Pandya”. [Star Sports] pic.twitter.com/cyB1GtuUh9
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2023
समीक्षा बैठक के बाद भविष्य में भी रोहित की कप्तानी पर मुहर लग गई है
इस अखबार ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी को लेकर खुलासा किया था. 2023 वर्ल्ड कप के बाद जब बीसीसीआई ने समीक्षा बैठक की थी तो कहा गया था कि टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई. इस बीच रोहित शर्मा ने बीसीसीआई अधिकारियों से साफ तौर पर पूछा था कि क्या बोर्ड उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में देखता है. रोहित ने बोर्ड अधिकारियों से यह भी पूछा था कि क्या उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की योजनाओं में गिना जा रहा है तो इसकी जानकारी अभी से दें.
मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति और बोर्ड अधिकारी रोहित के सवाल पर सहमत हुए. सभी ने एक सुर में कहा था कि रोहित ही फिलहाल तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
यह भी पढे़ं – IPL 2024: रोहित शर्मा नहीं बल्कि Hardik Pandya होंगे Mumbai Indians के Captain, कैसा रहा अब तक का आईपीएल करियर ?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।