Itel Open-Ear Buds Launch Date

Itel Open-Ear Buds Launch Date: इस हफ्ते आईटेल लॉन्च करेगा अपने सबसे पहले ईयर बड्स, जाने क्या होगा खास

Itel Open-Ear Buds Launch Date: सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन और फीचर फोन ब्रांड आईटेल ने ओपन-ईयर बड्स’ डोमेन यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है। आपको बता दें कि ये आईटेल का ये सबसे पहला ईयर बड्स है। जो कि मार्किट में उतरने के लिए तैयार है, साथ ही ये अभी काफी आगे तक जाने वाला है। इसकी डिज़ाइन से ये पता लगता है कि ये यूजर्स की पसंद को ध्यान में रख कर बनाया है। चलिए इसकी डिज़ाइन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

जाने आईटेल ओपन-इयर बड्स की लॉन्च डेट और कीमत

आईटेल के ये ओपन-ईयर बड्स जल्द ही इस वीक में लॉन्च होंगे और अभी तक इसकी फिक्स तारीक सामने नहीं आई है। परन्तु ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईटेल ओपन-इयर बड्स जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। इसकी कीमत की बात करें तो आईटेल ओपन-ईयर बड्स की कीमत भारत में पुरे 2,000 रूपये तक होगी। साथ ही आपको खरीदने पर कई सारे ऑफर भी मिलेंगे।

आईटेल ओपन-ईयर बड्स के फीचर्स

आईटेल ओपन-इयर बड्स में आपको काफी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, यह इसे बाकि सब से काफी अलग बनाता है। ओपन-ईयर बड्स यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं और इसके डेली लाइफ को देखते हुए दिखाता है। इसमें आपको आईटेल ओपन-इयर बड्स में एक स्लिप टाइटेनियम बॉडी है, यह बिलकुल भी भारी नहीं है, ये काफी ज्यादा हल्का है। साथ ही इसमें एर्गोनॉमिक का डिज़ाइन दिया गया है। डिज़ाइन में काफी कानों का आरामदायक फिट को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसमें सिलिकॉन बैंड है, जो लोग काफी बाहरी उत्साही रहते हैं उनके लिए ये सबसे अच्छा डिवाइस है। ये मनोरंजन के साथ-साथ अच्छा अनुभव भी प्रदान करता है।