Mata Ka Mandir: आज के इस दौर में अधिकतर लोग सांइस की बातों पर ही विश्वास करते है, पर आज भी दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिनका जवाब साइंस के पास भी नहीं है। लेकिन हिंदू धर्म में कई ऐसे मंदिरों का उल्लेख किया गया है जो अपने रहस्यों और मान्यताओं के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारें में बताने जा रहे है जो अपनी मान्यताओं और अद्भुत चमत्कार के लिए जाना जाता है।
चर्म रोग और हकलाहट की बीमारी से निजात
हम बात कर रहे है देव भूमि उत्तराखंड में स्थित नैनीताल की ठंडी सड़क पर मौजूद देवी मां मंदिर की। यह मंदिर नैनी झील के किनारे पहाड़ी पर स्थित है। मान्यता है कि इस मंदिर का जल बहुत पवित्र और अभिमंत्रित है। इस जल के शरीर पर छींटे पड़ने से हर तरह के चर्म रोगों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं इस जल को पीने से हकलेपन और वाणी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाता है। इसी जल की वजह से इस मंदिर की महत्ता और ज्यादा बढ़ जाती है।
मां के नौ रूपों दर्शन
यहां मां भगवती की कुदरती आकृति बनी हुई है। पहाड़ों पर मौजूद देवी मां का चमत्कारी मंदिर पाषाण देवी के नाम से प्रसिद्ध है। मान्यता है कि इस मंदिर में मां स्वयं साक्षात वास करती है। इस मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि यहां एक ही स्थान पर मां भगवती के सभी नौ रूपों के दर्शन हो जाते है। जिसे देखने के लिए काफी दूर दूर से भक्त आते है।
जल का रहस्य
जानकारी के अनुसार प्राकृतिक रूप से प्रकट हुई मां की नौ पिंडियों को प्रात: जल से स्नान कराया जाता है और उसके बाद इस जल को अभिमंत्रित किया जाता है। इस जल को लेने के लिए दूर से दूर श्रद्धालु आते है। लोगों के बीच में इस जल को लेकर मान्यता है कि इस जल के प्रयोग से सफेद दाग,त्वचा संबंधित रोग,जोड़ों में दर्द, हाथ-पैरों में सूजन,वाणी संबंधी समस्याएं और हकलाहट जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। बता दे कि मां के इस जल को हर 10 दिन में एक बार निकाला जाता है और जल निकालने से पहले मंदिर के पूजारी द्वारा वार, तिथि और दिन की पहले ही घोषणा कर दी जाती है।
यह भी देखें : Mokshada Ekadashi 2023: क्यों इतनी महत्वपूर्ण है साल की आखिरी एकादशी, जानें इस व्रत के लाभ
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।