LPG Cylinder Price: नए साल से पहले जनता को महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ इतने रूपये सस्ता
LPG Cylinder Price: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिली। बीजेपी ने हर राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात को बार-बार दोहराया था। तीन बड़े राज्यों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के आने के बाद अब महंगाई (LPG Cylinder Price) के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। बता दें ये कटौती कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में हुई है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर में 39.50 रुपए की कटौती देखने को मिली है।
घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव:
फिलहाल कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कटौती देखने को मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें पिछले तीन-चार महीने से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अगस्त में बदलाव हुआ था। तब केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए 200 रूपये की बड़ी कटौती की। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 903 रुपए में मिल रहा है।
हर महीने होता है बदलाव:
19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में इस बार कटौती हुई है। इससे 20 दिन पहले यानी 1 दिसंबर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 21 रूपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। जबकि उससे पहले नंबर में इसके दाम में 57 रूपये की कटौती हुई थी। पिछले कई महीनों के आंकड़ों पर नज़र डाले तो ज्ञात होता है कि लगभग हर महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में उतार-चढ़ाव होता रहा है।
यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim fingerprints: गुजरात के इस शहर की पुलिस के पास हैं दाऊद की उंगलियों के निशान!
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें