Bullet Baba Temple: भारत में मंदिरों की कोई कमी नहीं है और कुछ मंदिरें तो अपने अद्भुत चमत्कार और मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। हम सभी जानते है कि मंदिरों को देवताओं का घर कहा जाता है जहां पर उनकी मूर्तियां स्थापित कर उनकी पूजा की जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जिसकी परंपरा और पूजा करने का तरीका काफी अलग है। हिंदू धर्म में अनेकों ऐसे मंदिर है जहां के रीति रिवाज और पूजा अलग तरीके से की जाती है। लेकिन आज हम राजस्थान में स्थित एक ऐसे मंदिर (Mystery Temple) की बात कर रहे है जहां किसी देवी देवता की नहीं बल्कि एक बुलेट की पूजा की जाती है। आइए जानते है इस मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें :-
क्या है मंदिर का नाम
कई लोग इस मंदिर को बुलेट बाबा मंदिर कहते है लेकिन इसका असल में नाम ओम बन्ना धाम है। ये मंदिर जोधपुर में लगभग 50 किलोमीटर दूर पाली शहर के पास में बसे चोटिला गांव में स्थित है। यह मंदिर किसी की याद में बनवाया गया था। दरअसल 30 साल पहले इस गांव में ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे ओम सिंह राठौड़ की एक सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी और उन्हीं के नाम से इस मंदिर की स्थापना की गई थी। इस मंदिर को लेकर लोगों में काफी मान्यताएं है। रोजाना हजारों भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर इस मंदिर में आते है और यहां प्रसाद में लड्डू नहीं बल्कि शराब चढ़ाया जाता है।
मंदिर की कहानी पर बनी फिल्म
ओम बन्ना धाम मंदिर की कहानी पर एक फिल्म भी बनी है। जिसने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में काफी धूम मचाई। फिल्म का नाम बुलेट से निकलने वाली खास आवाज पर ‘डुग डुग’ रखा गया। जानकारी के अनुसार ऋत्विक पारीक द्वारा निर्देशित इस 107 मिनट की फ़ीचर फ़िल्म का प्रीमियर 46वें टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में किया गया था। इस फिल्म में ओम सिंह राठौर की बुलेट की एक पुरानी लूना मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया है।
मंदिर बनने के पीछे की कहानी
स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि जब ओम सिंह राठौड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तब पुलिस द्वारा उनके शव और बाइक को कब्जे में ले लिया गया। लेकिन दूसरे ही दिन पुलिस ने देखा की स्टेशन से बाइक नदारद है । जिसके बाद बाइक की तलाश शुरू की गई। पुलिस को बाइक वापिस उसी जगह मिली जहां हादसा हुआ था। पुलिस ने दोबारा बाइक को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन रात में फिर वहीं हुआ और यह घटना रोज होने लगी। इसके बाद एक दिन पुलिस ने रात में बाइक पर निगरानी रखी और उन्होंने जो देखा उससे सभी लोग हैरान हो गए। पुलिस ने बताया कि रात में बाइक अपने आप स्टार्ट हो गई और हादसे वाली जगह जाकर रूक गई। इसके बाद पुलिस ने वह बाइक ओम सिंह राठौड़ के परिवार वालों को सौंप दी। इस घटना की जानकरी मिलने के बाद ठाकुर जोग सिंह राठौड़ ने अपने बेटे ओम सिंह राठौड़ के नाम पर मंदिर का बनवाया और अब बुलेट बाबा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।
यह भी पढ़े : Lake Hillier: इस देश में है दुनिया की सबसे छोटी “गुलाबी झील”
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।