मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा गुजरात के चुनावी मैदान में दिखा है। सीएम योगी गुजरात के चुनावी मैदान में उतरे और अपना प्रभाव छोड़ा। गुजरात चुनाव को लेकर सीएम योगी को भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया था। सीएम योगी ने एक दिन में तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित किया। अपने भाषणों और उत्तर प्रदेश के किए गए कार्यों के आधार पर जनता के बीच प्रभाव छोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। असर चुनाव परिणाम पर दिखा। गुजरात चुनाव के मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 72 फीसदी का रहा है। मतलब, सीएम योगी ने गुजरात के जिन 25 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया, उसमें से भाजपा 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रह। 7 सीटों पर भाजपा हारी। वहां भी जीत हार का अंतर काफी कम रहा। मतलब, ब्रांड योगी और कट्टर हिंदुत्व छवि वाले चेहरे का असर गुजरात का चुनावी मैदान में खूब दिखा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएम योगी ने गुजरात में जोरदार प्रचार किया। रैलियों और रोड शो के जरिए माहौल बनाया। 25 विधानसभा सीटों में और 18 में अपने उम्मीदवारों को जीत दिला दी। सीएम योगी ने कांटे के मुकाबले वाली सीटों पर उतर कर भाजपा उम्मीदवारों की नैया पार लगाने में बड़ी भूमिका निभाई। 2017 में कांग्रेस के हाथों हारी 5 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने में सीएम योगी कामयाब रहे। योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार के मसले को जोरदार तरीके से उठाते दिखे। उन्होंने बुलडोजर मॉडल का जिक्र किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी बुलडोजर मॉडल खूब चला था। गुजरात में भी इसकी धमक देखने को मिली। अपराधियों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा गरमाया। लोगों के बीच भी बुलडोजर मॉडल खासा चर्चित हुआ। साथ ही सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ और सोमनाथ के बीच के धार्मिक और सांस्कृतिक पुल को अपने अंदाज में पेश किया। चुनावी मैदान में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। गोधरा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान 2002 के दंगों की याद भी ताजा की। राम भक्तों के ट्रेन को जलाए जाने की घटना को भी याद किया। तमाम मसलों के जरिए सीएम योगी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते दिखे.
Leave a Reply